scorecardresearch
 

बिहार: पूर्णिया में LJP नेता की हत्या के बाद चिराग ने नीतीश को लिखा पत्र, जांच की उठाई मांग

पत्र में चिराग पासवान ने कहा है कि आए दिन बिहार में हत्या, अपहरण जैसी घटनाएं होती रहती है जिससे आम लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए चिराग पासवान ने पत्र में आगे लिखा है कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी खराब है कि वह अब प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी पर भी लगाम नहीं लगा पाए.

Advertisement
X
लोक जनशक्ति पार्टी नेता अनिल उरांव (फोटो- सोशल मीडिया)
लोक जनशक्ति पार्टी नेता अनिल उरांव (फोटो- सोशल मीडिया)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चिराग ने CM नीतीश को लिखा पत्र
  • उच्च स्तरीय जांच की मांग की
  • अपहरण के बाद कर दी गई थी LJP नेता की हत्या

बिहार के पूर्णिया में लोक जनशक्ति पार्टी नेता अनिल उरांव के अपहरण के बाद हत्या कर देने के मामले को लेकर पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान आग बबूला हैं. उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है. नीतीश कुमार को लिखे पत्र में चिराग पासवान ने कहा है कि बिहार में पिछले कुछ महीनों में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और अपराध में बढ़ोतरी हुई है.

Advertisement

पत्र में चिराग पासवान ने कहा है कि आए दिन बिहार में हत्या, अपहरण जैसी घटनाएं होती रहती है जिससे आम लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए चिराग पासवान ने पत्र में आगे लिखा है कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी खराब है कि वह अब प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी पर भी लगाम नहीं लगा पाए और इस बीमारी को लेकर डरावना माहौल बना हुआ है.

चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार अपराध पर भी नियंत्रण नहीं कर पाए तो बिहार के लोगों को कोरोना वायरस महामारी के साथ-साथ लचर कानून व्यवस्था की दोहरी मार झेलनी पड़ेगी. चिराग ने मांग की है कि अनिल उरांव के अपहरण और हत्या की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

Advertisement

बता दें कि बीते 29 अप्रैल को अनिल उरांव का अपहरण हो गया था. उनका शव पुलिस ने बरामद किया. अनिल उरांव के अपहरण के बाद अपहरणकर्ताओं ने 10 लाख रुपये की फिरौती की भी मांग की थी. बताया जा रहा है कि फिरौती की रकम दे देने के बावजूद भी अपहरणकर्ताओं ने अनिल उरांव की हत्या कर दी. गौरतलह है कि अनिल उरांव ने 2015 और 2020 में मनिहारी विधानसभा से लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था.

 

Advertisement
Advertisement