लोकसभा चुनावों में इस बार बिहार की 40 सीटें अहम भूमिका निभाएंगी. बीजेपी-पासवान का गठबंधन घोषित हो चुका है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस और आरजेडी के गठबंधन का ऐलान भी जल्द होगा. हम आपको बताते हैं बिहार में लोकसभा चुनावों का पूरा शेड्यूल. जानिए बिहार के किस शहर में कब होंगे चुनाव.
इन शहरों पर रहेगी नजर
पाटलिपुत्र: 17 अप्रैल
मुजफ्फरपुर: 7 मई
मधेपुरा: 30 अप्रैल
नालंदा: 17 अप्रैल
पटना साहिब: 17 अप्रैल
हाजीपुर: 7 मई
सीवान: 12 मई
सीतामढ़ी: 7 मई
मधुबनी: 30 अप्रैल
दरभंगा: 30 अप्रैल
पूरा शेड्यूल