scorecardresearch
 

बिहार: सीतामढ़ी के होटल में मिला प्रेमी युगल का शव, आत्महत्या की आशंका

बिहार के सीतामढ़ी में एक होटल के कमरे से एक लड़का और एक लड़की का शव बरामद हुआ है. घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट के अनुसार इस प्रेमी युगल ने शादी नहीं होनी के चलते आत्महत्या की है.

Advertisement
X

बिहार के सीतामढ़ी में एक होटल के कमरे से एक लड़का और एक लड़की का शव बरामद हुआ है. घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट के अनुसार इस प्रेमी युगल ने शादी नहीं होनी के चलते आत्महत्या की है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार पूर्वी चंपारण के घोड़ासाहन क्षेत्र निवासी अमित राज और सीतामढ़ी के बथनाहा क्षेत्र की रहने वाली गूंजा मंगलवार को सीतामढ़ी के एक होटल में आकर ठहरे थे. सुबह उनकी लाश बरामद की गई. सीतामढ़ी के पुलिस उपाधीक्षक आलोक कुमार ने बताया, 'घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा हुआ है कि वह विवाह करना चाहते थे लेकिन परिजनों ने इसकी इजाजत नहीं दी. यही कारण है कि उन्होंने खुदकुशी कर ली'.

शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज पुलिस छानबीन में जुट गई है.

Advertisement
Advertisement