बिहार के सीतामढ़ी में एक होटल के कमरे से एक लड़का और एक लड़की का शव बरामद हुआ है. घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट के अनुसार इस प्रेमी युगल ने शादी नहीं होनी के चलते आत्महत्या की है.
पुलिस के अनुसार पूर्वी चंपारण के घोड़ासाहन क्षेत्र निवासी अमित राज और सीतामढ़ी के बथनाहा क्षेत्र की रहने वाली गूंजा मंगलवार को सीतामढ़ी के एक होटल में आकर ठहरे थे. सुबह उनकी लाश बरामद की गई. सीतामढ़ी के पुलिस उपाधीक्षक आलोक कुमार ने बताया, 'घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा हुआ है कि वह विवाह करना चाहते थे लेकिन परिजनों ने इसकी इजाजत नहीं दी. यही कारण है कि उन्होंने खुदकुशी कर ली'.
शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज पुलिस छानबीन में जुट गई है.