बिहार के मोतिहारी में मंगलवार को एक हाथी ने ऐसा तांडव मचाया कि चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. हाथी के तांडव मचाने के बाद जो हादसा हुआ उसमें महावत की जान चली गई. घटना एनएच 28 की है. मोतिहारी की तरफ से आ रहा हाथी जब कोटवा के बिरति टोला इलाके के पास पहुंचा तो अचानक उसका मिजाज बिगड़ गया.
बिगड़ैल हाथी बेकाबू होकर यहां-वहां भागने लगा और उसने अपने महावत पर भी हमला कर दिया. हाथी के हमले से तो महावत बच गए लेकिन उसके बेकाबू होने से मची अफरा-तफरी के बाद हुए हादसे में उनकी जान चली गई. जब अपनी जान बचाने के लिए महावत सड़क की दूसरी तरफ भागा तो एक बोलेरो कार से उसकी टक्कर हो गई जिसके बाद महावत की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं बोलेरो कार में सवार 6 यात्री भी बुरी तरह से घायल हो गए. महावत ने जब हाथी को कंट्रोल करने की कोशिश तो हाथी ने उसी पर जानलेवा हमला कर दिया. अपने महावत की मौत का मंजर देख हाथी और ज्यादा बेकाबू हो गया. हाथी ने पास के ही विरति टोला इलाके में घुसकर तांडव मचाना शुरू कर दिया.
बिगड़ैल हाथी काफी देर तक इलाके में यहां-वहां घूमता रहा. दूसरे महावत को बुलाकर उसे काबू में किया गया. हाथी का मालिक गांव सरियातपुर के अनिल ठाकुर है. वहीं मृतक के भाई के बयान पर पुलिस ने कोटवा थाना में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बाद में हाथी को उसके मालिक के घर पहुंचा दिया गया. वहीं हाथी के हमले में कई लोगों का काफी नुकसान हुआ. अपनी संपत्ति गवां चुके लोगों ने एनएच 28 पर चक्का-जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.