बिहार में शराबबंदी लागू है और शराब पीने पर राज्य में सख्त सजा का प्रावधान है, लेकिन कम से कम जान से मारने के सजा का प्रावधान तो नहीं है, लेकिन एक हाथी ने अपने महावत को शराब पीने की ऐसी सजा दी जिसे शायद किसी ने ऐसा सोचा होगा.
बक्सर के डेहरी ग्राम में महावत को शराब पीना तब महंगा पड़ गया जब हाथी ने गुस्से में महावत की जान ले ली. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार डेहरी गांव के रहने वाले रघुवंश राय ने शौकिया तौर पर हाथी पाल रखा है, जिसकी देखभाल के लिए उन्होंने मध्यप्रदेश के झांसी जिले के बांदा के रहने वाले मुन्ना शुक्ला (50 वर्ष) नामक व्यक्ति को पिछले 3 वर्षों से अपने यहां रखा हुआ था.
बताया जाता है कि महावत प्रतिदिन डेहरी गांव के समीप स्थित कर्मनाशा नदी को पार करके उत्तर प्रदेश जाता था जहां से वह शराब का सेवन करके आता था. रविवार की शाम को भी वह उत्तर प्रदेश से शराब पीकर आया और उसने हाथी से छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी. जिससे हाथी को गुस्सा आ गया और उसने पैरों से कुचलकर महावत की जान ले ली.
इस बीच घटना के समय हाथी के मालिक रघुवंश राय ब्रम्हपुर में घोड़ा खरीदने के लिए गए हुए थे. अगले दिन सुबह जब वह घटनास्थल शायर घाट पर पहुंचे तो उन्होंने यह नजारा देखा.
घटना की सूचना पाकर मौके पर चौसा बीडीओ तथा थानाध्यक्ष पहुंचे एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस दौरान हाथी के मालिक रघुवंश राय ने बहुत ही आसानी से हाथी को खोलकर दूसरी जगह बांध दिया.
बहरहाल, वन विभाग के अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी गई है. वहीं घटना को लेकर गांव में तरह-तरह के चर्चाए हो रही है लोगों का कहना है कि यदि महावत ने शराब न भी होती तो शायद आज उसकी मौत नहीं हुई होती.