बिहार के मुंगेर जिला मुख्यालय स्थित अदालत परिसर में आज एक व्यक्ति ने स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतक का नाम संजय कुमार (30) है और वह मुंगेर के जमालपुर थाना क्षेत्र का निवासी है. उन्होंने बताया कि स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में संजय ने आज त्वरित न्यायालय तृतीय के भवन के समीप स्वयं को पिस्तौल से गोली मार ली.
सिन्हा ने बताया कि संजय का मोबाइल फोन का कारोबार है. वह पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति के साथ भाग जाने के कारण मानसिक अवसाद से ग्रसित था.
संजय की पत्नी आज मुंगेर स्थित परिवार न्यायालय में पेश होने वाली थी. संजय ने संभवत: अपनी पत्नी को वापस लौटने के लिए समझाया था, पर उसने वापस लौटने से इनकार कर दिया था.