scorecardresearch
 

दुबई से पत्‍नी को फोन किया और तीन बार बोल दिया तलाक...

बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ की रहने वाली एक महिला शादी के बाद पति के साथ सप्ताह भर भी नहीं रही थी कि पति ने उसे तलाक दे दिया. अब महिला ने न्याय के लिए कानून की शरण ली है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ की रहने वाली एक महिला शादी के बाद पति के साथ सप्ताह भर भी नहीं रही थी कि पति ने उसे तलाक दे दिया. अब महिला ने न्याय के लिए कानून की शरण ली है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, बिहारशरीफ के इमादपुर मोहल्ला निवासी मोहम्मद मोहिउद्दीन की बेटी नगमा का निकाह पिछले साल 20 अक्टूबर को शहर के ही सकुनत मुहल्ला निवासी मोहम्मद शादाब के साथ हुआ था. निकाह के दो-तीन दिन बाद ही शादाब दुबई चला गया और नगमा अपने मायके में रह रही थी. निकाह के बाद से ही दुबई में रहने के बावजूद शादाब और नगमा के बीच फोन पर बातें होती थीं और दोनों अपने रिश्ते से खुश भी थे.

पुलिस ने बताया कि इस साल 18 अक्टूबर को शादाब ने नगमा से फोन कर कहा कि उसकी अम्मा हज कर लौटी हैं और वह जाकर उनसे मिल ले. शादाब के कहने पर नगमा अपने ससुराल पहुंची, लेकिन शादाब की मां उसे देखते ही भड़क उठीं. यही नहीं, ससुराल वालों ने कहा कि मायके से दो लाख रुपये और सोना लेकर आओगी तभी घर में घुसने देंगे.

Advertisement

इस घटना के बाद बीते 23 अक्टूबर को शादाब ने दुबई से नगमा को फोन किया और फोन पर ही उसे तलाक दे दिया. इसके बाद नगमा ने नालंदा जिले के महिला थाने को घटना के बारे में सूचित किया. महिला थाने के अधिकारी जितेन्द्र कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर रविवार को महिला थाने में इस मामले की एक एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मामले की जानकारी वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारियों को भी दी गई है.

- इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement