scorecardresearch
 

बिहार: अस्पतालों में कई पद खाली, नियुक्ति के लिए पैरामेडिकल छात्र संघ ने CM को लिखा पत्र

पारा मेडिकल छात्र संघ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण ने राज्य सरकार से गुजारिश की है कि कोरोना महामारी से बिहार को बचाने के लिए पारा मेडिकल कर्मियों के लंबित पदों को भरा जाएगा.

Advertisement
X
बिहार में अस्पतालों में खाली पड़े पदों पर भर्ती के लिए CM को लिखा पत्र (सांकेतिक तस्वीर)
बिहार में अस्पतालों में खाली पड़े पदों पर भर्ती के लिए CM को लिखा पत्र (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार के अस्पतालों में खाली पड़े हजारों पद
  • मेडिकल छात्र संघ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण ने CM को लिखा पत्र

देश भर में कोरोना ने तबाही मचाई हुई है. इसी बीच बिहार के अस्पतालों में खाली पड़े हजारों पदों को भरने के लिए पारा मेडिकल छात्र संघ ने मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को पत्र लिखकर अस्पतालों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में  मेडिकल छात्र संघ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण ने राज्य सरकार से गुजारिश की है कि कोरोना महामारी से बिहार को बचाने के लिए पैरामेडिकल कर्मियों के लंबित पदों को भरा जाएगा. नियमित नियुक्ति के लिए जल्द विज्ञापन का प्रकाशन करें, क्योंकि कोरोना महामारी एक विकराल रूप धारण कर चुकी है.

Advertisement

अधिकतर मरीजों को वेंटिलेटर की जरूरत पड़ रही है और राज्य सरकार के पास वेंटिलेटर चलाने के लिए टेक्नीशियन नहीं है. जबकि बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों पीएमसीएच, जेएलएनएमसीएच, डीएमसीएच, एनएमसीएच आदि सभी चिकित्सा संस्थानों में पैरामेडिकल के ओटी असिस्टेंट/तकनीशियन कोर्स की पढ़ाई बीते कई दशक से हो रही है. जिसमें हजारों छात्र प्रशिक्षण प्राप्त कर बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं.

यह सभी छात्र वेंटीलेटर चलाने में सक्षम हैं, उन्होंने विशेषज्ञों के संरक्षण में प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं. जबकि ओटी असिस्टेंट, ओटी टेक्निशियन की नियमित नियुक्ति के 1096 पदों पर कई वर्षों से नियुक्ति अटकी हुई है, जो अभी तक प्रकाशित नहीं हुई है. साथ ही कई वर्षों से लंबित नियमित नियुक्तियों में लैब टेक्नीशियन के 1772, x-ray टेक्निशियन के 803,  ड्रेसर 1398, सैनिटरी इंस्पेक्टर के 236 पद, और आदि पदों पर नियुक्ति कई वर्षो से अटकी हुई है. जिसके लिए राज्य सरकार जल्द से जल्द विज्ञापन प्रकाशित करें.

Advertisement

साथ ही यदि राज्य सरकार उचित पारिश्रमिक राशि एवं सभी पैरामेडिकल छात्रों का 50 लाख का स्वास्थ्य बीमा की गारंटी दे तो तत्काल वेंटिलेटर चलाने के लिए पारा मेडिकल छात्र राज्य सरकार को ओटी असिस्टेंट, ओटी टेक्निशियन उपलब्ध कराएगी.

 

Advertisement
Advertisement