नए साल के मौके पर बिहार के मंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव का कृष्ण अवतार देखने को मिला. तेज प्रताप ना सिर्फ कन्हैया की तरह सजे बल्कि उन्होंने बांसुरी भी बजाई.
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के घर नए साल का जश्न एक अलग अंदाज में दिखाई दिया. पूर्व सीएम राबड़ी देवी के घर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और नए साल की बधाई दीं.
नए साल के मौके पर लालू प्रसाद के बड़े बेटे और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव कृष्ण के रूप में दिखाई दिए. उन्होंने माथे पर पगड़ी लगाई जिसमें मोर का पंख लगा हुआ था. यही नहीं उनके हाथों में बांसुरी भी थी. तेज प्रताप ने गायों के बीच में बांसुरी बजाकर सबका मन मोह लिया.
Patna (Bihar): Bihar Minister & son of RJD Chief Lalu Yadav, Tej Pratap Yadav plays flute dressed as Krishna, to celebrate New Year pic.twitter.com/7xgq9pF3Mf
— ANI (@ANI_news) 1 January 2017