बिहार में सोमवार को मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान शपथ ग्रहण समारोह में जीतन राम मांझी सरकार को उस वक्त भारी किरकिरी झेलनी पड़ी जब मंत्री बनने जा रही एक जेडीयू विधायक सही ढंग से अपना शपथ पत्र भी नहीं पढ़ पाईं. विधायक का नाम है बीमा भारती.
बीमा भारती बिहार सरकार में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा मामलों की मंत्री बनाई गई हैं. जब राज्यपाल उन्हें मंत्रिमंडल में पद और गोपनीयता की शपथ दिला रहे थे तो वह अपना शपथपत्र ठीक से नहीं पढ़ पाईं. जैसे-तैसे लड़खड़ाते हुए बीमा भारती ने अपना शपथपत्र पढ़ा. लोगों को लगा कि शायद माइक में गड़बड़ी है लेकिन माइक करीब ले जाने के बाद भी बीमा भारती के पढ़ने की आवाज किसी के कानों तक नहीं पहुंची.
किसी तरह से जब बीमा भारती का शपथ पूरा हुआ तो उन्होंने नीतीश कुमार के पैर छुए. राजभवन में बीमा भारती के शपथग्रहण की चर्चा सबकी जुबान पर रही कि उन्होंने अपनी शपथ ठीक से ली भी या नहीं. जेडीयू के कई विधायकों ने इस शपथ पर ही सवाल उठा दिए. विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू ने तो सवाल उठाते हुए कहा कि जो विधायक शपथपत्र ठीक से नहीं पढ़ सकता उसे राज्य का मंत्री बनाना ये दिखाता है कि इस सरकार में कैसे-कैसे मंत्री शामिल किए गए हैं. सिर्फ शपथ पत्र ही नहीं बल्कि बीमा भारती के बाहुबली इतिहास पर इशारों में सवाल उठाया गया.
दरअसल बीमा भारती पूर्णिया के रूपौली से विधायक हैं और उनके पति अवधेश मंडल की पहचान एक बाहुबली और शातिर अपराधी के तौर पर है जो फिलहाल हत्या के सिलसिले में जेल में बंद है. बीमा भारती अपने पति अवधेश मंडल के दबंगई की वजह से ही आरजेडी के टिकट पर पहली बार विधायक हुई पर बाद के चुनाव में जेडीयू का दामन थामा और फिर जेडीयू से जीतकर आईं. बहरहाल बीमा भारती को पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण विभाग दिया गया है देखना है वो अपने मंत्रालय में कैसा काम कर पाती हैं.