बिहार के परिवहन मंत्री रमई राम के नाती मंटू राम ने मामूली सी बात पर अपने नौकर फिरोज को बुरी तरह पीट दिया है. मंटू की पिटाई से फिरोज की बाई आंख के पास गहरा जख्म हो गया है.
जब फिरोज के रिश्तेदारों को इस घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने पटना सचिवालय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. मंटू राम ने पुलिस वालों को FIR न दर्ज करने को कहा लेकिन पीड़ित के परिवारवालों की तरफ से हुए भारी विरोध के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने मंटू पर जान से मारने की धमकी का भी माममला दर्ज किया है.
दरअसल फिरोज को पिछले कुछ महीने से सैलरी नहीं दी गई थी. इसके बाद उसने मंटू के यहां नौकरी छोड़ दी. जैसे ही मंटू को यह बात पता चली उसने फिरोज को मंत्री आवास पर बुलाया और बुरी तरह पीट डाला. पिटाई के बाद फिरोज किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहा. इसके बाद उसके रिश्तेदारों ने घंटों तक पुलिस स्टेशन के सामने प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस ने मंत्री के नाती के खिलाफ मामला दर्ज किया.