बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने गठबंधन के नेता सरफराज आलम को जेल भेजने की वकालत की है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में दंपती से बदसलूकी और महिला से छेड़छाड़ के आरोपी जेडीयू विधायक को जेल भेजा जाना चाहिए.
तेज प्रताप से जब आरोपी विधायक सरफराज आलम के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'उन्होंने गलती की है तो उनको जेल भेज देना चाहिए.' गौरतलब है कि राज्य में आरजेडी-जेडीयू गठबंधन की सरकार चल रही है.
सीसीटीवी फुटेज ने खोली झूठ की पोल
सरफराज के खिलाफ बदसलूकी और छेड़छाड़ मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. घटना को लेकर उनकी पोल तब खुली, उन्होंने कहा था कि वह वारदात वाले दिन ट्रेन में थे ही नहीं. जबकि पटना जंक्शन के सीसीटीवी फुटेज ने उनके झूठ का पर्दाफाश कर दिया. टीटीई ने भी रेलवे पुलिस को लिखकर दिया है कि ए-4 कोच के बर्थ नंबर-3 पर विधायक को बैठाया गया था, जबकि दंपती ने इसी बोगी की 2 और 5 नंबर सीट पर दिल्ली तक की यात्रा की थी.
जेडीयू विधायक ने दावा किया था कि उन्होंने 17 जनवरी को 12423 गुवाहाटी राजधानी से यात्रा नहीं की थी, जबकि उनके मोबाइल के टावर लोकेशन से भी उनका झूठ सामने आ गया. जिस वक्त ट्रेन खगड़िया से गुजर रही थी, उस वक्त उनका टावर लोकेशन खगड़िया दिखा रहा था. विधायक के मोबाइल का टावर लोकेशन पटना में भी ट्रेन की टाइमिंग से मिल रहा है.