बिहार के कला, संस्कृति मंत्री विनय बिहारी ने एक बेतुका बयान देकर सबको चौंका दिया है. पटना में संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि रेप की बढ़ती घटनाओं के पीछे इंटरनेट की सुविधा वाले महंगे मोबाइल फोन हैं. यही नहीं, उन्होंने इसके लिए मांसाहार को भी कारण बताया है. मंत्री ने कहा कि महंगे मोबाइल फोन के कारण लड़के-लड़कियां बर्बाद हो रहे हैं.
कर्नाटक विधानसभा में इस आशय की एक रिपोर्ट पर संवाददाताओं के सवाल का जवाब देते हुए बिहारी ने कहा, 'स्कूल-कॉलेजों में मोबाइल फोन ले जाने पर पाबंदी लगाई जानी चाहिए. मोबाइल पर इंटरनेट होने के कारण बच्चे इसका दुरुपयोग करते हैं. इस कारण दुष्कर्म सहित अन्य अपराध की घटनाएं बढ़ती हैं.'
मंत्री के मुताबिक महंगे मोबाइल रखने वाले लड़के-लड़कियां इंटरनेट के जरिए उसमें पोर्न डाउनलोड़ कर गांव-गांव तक देख रहे हैं. इससे समाज में विकृतियां बढ़ रही हैं, खासकर रेप जैसी घटनाओं में वृद्धि हो रही है. विनय बिहारी के मुताबिक ऐसे प्रचलन पर रोक लगनी चाहिए, वर्ना समाज तहस-नहस हो जाएगा.
मांसाहार ने भी बढ़ाई अनैतिकता
विनय बिहारी ने मोबाइल फोन के साथ ही खानपान की संस्कृति खासकर मांसाहार के प्रति भी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि इससे समाज में अनैतिकता बढ़ रही है. पहले मांसाहार का प्रचलन कम था, वहीं आज 90 फीसदी लोग मांसाहारी हैं.