scorecardresearch
 

परीक्षा में नकल पर बिहार के मंत्री का बयान शर्मनाक: हाईकोर्ट

पटना उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को नकल मुक्त परीक्षा पर बिहार के शिक्षा मंत्री पीके शाही के बयान को शर्मनाक बताया. शाही ने कहा था कि राज्य में नकल मुक्त परीक्षा कराना अकेले सरकार के बूते की बात नहीं है. शाही की टिप्पणी के खिलाफ एक वरिष्ठ वकील की अर्जी पर सुनवाई के दौरान अदालत ने शाही के बयान पर नाराजगी जाहिर की.

Advertisement
X
बिहार बोर्ड की परीक्षाओं में नकल की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं
बिहार बोर्ड की परीक्षाओं में नकल की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं

पटना हाईकोर्ट ने शुक्रवार को नकल मुक्त परीक्षा पर बिहार के शिक्षा मंत्री पीके शाही के बयान को शर्मनाक बताया. शाही ने कहा था कि राज्य में नकल मुक्त परीक्षा कराना अकेले सरकार के बूते की बात नहीं है. शाही की टिप्पणी के खिलाफ एक वरिष्ठ वकील की अर्जी पर सुनवाई के दौरान अदालत ने शाही के बयान पर नाराजगी जाहिर की.

Advertisement

अदालत ने बिहार के पुलिस प्रमुख पीके ठाकुर को पूरे राज्य में 10वीं की बोर्ड परीक्षा बिना नकल के सु‍निश्चित कराने का निर्देश दिया. मामले पर अगली सुनवाई 27 मार्च को होगी. उधर, प्रत्यदर्शियों ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को हाजीपुर में नकल कर रहे छात्रों की मदद करने के लिए बड़ी संख्या में जमा लोगों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया.

इन परीक्षाओं में 14 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. खबर है कि परीक्षा में बड़े पैमाने पर नकल चल रही है.

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement