scorecardresearch
 

हवाला केस में मीसा भारती ने पति को ठहराया जिम्मेदार तो जेडीयू बोली- रिश्ते भी तार-तार

जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि भले ही मीसा भारती और उनके पति शैलेश को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट के स्पेशल सीबीआई कोर्ट से जमानत मिल गई है मगर लालू परिवार को इससे ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है.

Advertisement
X
लालू यादव की बेटी मीसा भारती
लालू यादव की बेटी मीसा भारती

Advertisement

8000 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी और सांसद मीसा भारती को भले ही दिल्ली के विशेष अदालत से जमानत मिल गई हो, लेकिन जिस तरीके से उन्होंने इस पूरे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपने पति शैलेश कुमार और मृत चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप शर्मा को दोषी ठहराया है, इसे लेकर जेडीयू ने लालू परिवार पर कटाक्ष किया है.

पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने एक बयान जारी करके लालू परिवार पर एक छोटी सी कविता भी लिख दी है. उन्होंने लिखा है, 'लोभ लालच का संस्कार, देखो रिश्ते भी हैं तार तार, अपनों की कौन कहे, यहां तो मुर्दों को भी ठहरा रहे जिम्मेदार'.

जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि भले ही मीसा भारती और उनके पति शैलेश को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट की स्पेशल सीबीआई कोर्ट से जमानत मिल गई है मगर लालू परिवार को इससे ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है. जदयू ने कहा कि लालू परिवार के सदस्यों के ऊपर लगातार केस पर केस दर्ज हो रहे हैं और किसी मामले में जमानत मिलना बरी होना नहीं होता है.

Advertisement

पार्टी ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अभी सुनवाई बाकी है और जिस तरीके से अवैध पैसों का व्यापार किया गया है उसमें मीसा भारती और शैलेश कुमार आजीवन बरी नहीं होंगे. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर भी हमला करते हुए संजय सिंह ने कहा कि 28 साल की उम्र में कैसे तेजस्वी अकूत संपत्ति के मालिक बन गए हैं यह तकनीक उन्होंने अभी तक बेरोजगार युवाओं को नहीं बताई है.

जदयू ने कहा कि लालू परिवार को जनता को बताना चाहिए कि गरीबों के जनादेश के सहारे सत्ता में बैठकर उन्हीं गरीब जनता का खजाना लूटना उन्होंने कहां से सीखा है? जिस तरीके से तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छवि पर हमला बोल रहे हैं, उसे लेकर जदयू ने कहा है कि छवि उन लोगों को बनाने की जरूरत होती है जिनके साथ बदनामी का चोली-दामन का साथ होता है.

जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार की राजनीति में अभी तक उनकी कोई इमेज नहीं बनी है और वह नीतीश कुमार पर सवाल उठा रहे हैं. संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव को अपनी औकात के हिसाब से ही बयानबाजी करनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement