उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के रण में बीजेपी के खिलाफ किस्मत आजमाने वाले बिहार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) को अब पार्टी नेताओं से नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. पहले बीजेपी ने उनसे बोचहां विधानसभा सीट छीन ली, इसके बाद उनके तीनों विधायकों ने विकासशील इंसान पार्टी का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है.
अब वीआईपी से बीजेपी में शामिल हुए विधायक राजू सिंह (Raju Singh) ने गुरुवार को सहनी पर हमला बोला है. राजू सिंह ने अपनी पुरानी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी को लंगूर बताया है.
मुकेश सहनी पर तंज कसते हुए राजू सिंह ने कहा कि 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में मुकेश सहनी चुनाव हार गए थे, मगर इसके बावजूद बीजेपी ने उनको मंत्री बनाया जिससे साफ स्पष्ट होता है कि आखिर अंगूर पाने के लिए कौन लंगूर बना था?
पार्टी छोड़ने वाले विधायकों पर सहनी ने कसा था तंज
दरअसल, अपनी पार्टी के तीनों विधायक राजू सिंह, सुवर्णा सिंह और मिश्री लाल यादव के पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही सहनी काफी नाराज है और उन्होंने बीजेपी में शामिल होने वाले तीनों विधायकों को लेकर गुरुवार को कहा था कि अंगूर के पीछे लंगूर तो ज्यादा ही हैं.
निजी कंपनी की तरह पार्टी चला रहे थे सहनी
इस दौरान राजू सिंह ने आरोप लगाया कि जब वह वीआईपी में थे तो मुकेश सहनी पार्टी को निजी कंपनी के जैसे चला रहे थे और ऐसे पार्टी में रहना उन्हें गवारा नहीं था. बीजेपी ज्वाइन करने के बाद राजू सिंह ने कहा कहा, 'हम लोगों ने जब 2020 में चुनाव लड़ा था तो बीजेपी के पृष्ठभूमि और एनडीए के पृष्ठभूमि पर ही चुनाव लड़ा था. हम लोग तो वापस अपने घर आए हैं.'
बीजेपी विधायक ने कहा, 'हम आत्म सम्मान से समझौता नहीं कर सकते थे, इसलिए बीजेपी में आ गए. बीजेपी में आने का फैसला मैंने, विधायक मिश्री लाल यादव, विधायक स्वर्णा सिंह ने खुद लिया है. यह किसी के दवाब में नहीं है.'