scorecardresearch
 

बिहार: महागठबंधन में होगी टूट! MLC चुनाव में RJD 24 में से 20 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार

आधिकारिक तौर पर जल्द ही RJD अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी. बताया जा रहा है कि पार्टी इस बार ऐसे उम्मीदवारों को उतारेगी जो धन-बल से काफी मजबूत हैं और जिनकी उम्र भी 50 साल से कम है. RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि महागठबंधन में RJD सबसे बड़ी पार्टी और ताकत है. RJD सभी 24 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है जिसमें सिर्फ 20 उम्मीदवारों को हरी झंडी दे दी गई है.

Advertisement
X
RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि महागठबंधन में RJD सबसे बड़ी पार्टी और ताकत है. -फाइल फोटो
RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि महागठबंधन में RJD सबसे बड़ी पार्टी और ताकत है. -फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजद के फैसले पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया नहीं, भाजपा ने कसा तंज
  • कहा- कांग्रेस और वामपंथी दल को कटोरा लेकर खड़ा कर दिया है

बिहार में होने वाले MLC चुनाव में एक बार फिर से महागठबंधन में जबरदस्त दरार नजर आ रही है. आरजेडी ने कांग्रेस को उसकी हैसियत दिखाते हुए 24 सीटों में से 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, जिस तरीके से बीते विधानसभा उप-चुनाव में आरजेडी ने कांग्रेस की लाख कोशिशों के बाद भी दोनों सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारा, उसी तरीके से अब MLC चुनाव में भी एकतरफा फैसला करते हुए पार्टी ने 24 में से 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला कर लिया है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि आधिकारिक तौर पर जल्द ही RJD अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी. बताया जा रहा है कि पार्टी इस बार ऐसे उम्मीदवारों को उतारेगी जो धन-बल से काफी मजबूत हैं और जिनकी उम्र भी 50 साल से कम है. RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि महागठबंधन में RJD सबसे बड़ी पार्टी और ताकत है. RJD सभी 24 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है, जिसमें सिर्फ 20 उम्मीदवारों को हरी झंडी दे दी गई है. तेजस्वी यादव की रणनीति है कि 24 सीट पर उम्मीदवार उतारा जाए.

सूत्रों के मुताबिक, जिन सीटों पर RJD अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर चुकी है उनमें मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, वैशाली, पश्चिम चंपारण. सिवान, छपरा, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, नवादा, गया, मुंगेर, कोसी, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, नालंदा भागलपुर और पटना शामिल है.

Advertisement

बीजेपी ने कसा तंज

एमएलसी उपचुनाव में RJD के 20 उम्मीदवार उतारने के फैसले पर कांग्रेस ने कोई प्रतिक्रिया अब तक नहीं दी है, मगर बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि आरजेडी के फैसले के बाद कांग्रेस और वामपंथी दल भिखारी की तरह कटोरा लेकर उनके सामने गिड़गिड़ाने पर मजबूर हो गए हैं. भाजपा के प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि RJD ने 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला कर दिया है और कांग्रेस और वामपंथी दलों को कटोरा लेकर खड़ा कर दिया है.

उधर, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी एमएलसी चुनाव लड़ने का फैसला किया है. पार्टी की ओर से कहा गया कि सभी 24 सीटों पर उम्मीदवार उतारा जाएगा. साथ ही आईएमआईएम ने बोचहा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भी प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है. 

 

Advertisement
Advertisement