बिहार के बोंचहा विधानसभा के लिए 12 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव के लिए एनडीए में सहयोगी और नीतीश सरकार में मंत्री मुकेश सहनी ने बीजेपी के खिलाफ चक्रव्यूह रचने का प्लान बना लिया है. मुकेश सहनी ने पहले ही ऐलान कर रखा है कि वह बोंचहा सीट किसी भी कीमत पर लड़ेंगे और इसके लिए उन्होंने अपनी पार्टी वीआईपी (VIP) के तरफ से अमर पासवान की उम्मीदवारी का ऐलान भी कर दिया है.
बोंचहा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार का ऐलान
दूसरी तरफ, बीजेपी ने भी बोंचहा सीट पर अपने उम्मीदवार बेबी कुमारी के नाम का ऐलान कर दिया है. ऐसे में इस सीट पर एनडीए के दो घटक दल बीजेपी और वीआईपी के आमने-सामने होने से दोनों दलों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है. हालांकि, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश सहनी इस बार उपचुनाव में बीजेपी को फंसाने का मास्टर प्लान तैयार कर लिया है.
उपचुनाव के लिए RJD से हाथ मिलाएंगे मुकेश साहनी
जानकारी मिल रही है कि उपचुनाव के लिए मुकेश साहनी आरजेडी के साथ हाथ मिलाएंगे और अमर पासवान आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. इस तरह मुकेश सहनी, जिन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ 53 सीटों पर उम्मीदवार उतारा था और फिर बिहार में होने वाले एमएलसी चुनाव में बीजेपी के खिलाफ की 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार की घोषणा की है, बीजेपी को चुनौती देने का प्लान तैयार कर लिया है.
बीजेपी की परंपरागत सीट है बोंचहा
मुकेश सहनी जानते हैं कि बोंचहा सीट बीजेपी की परंपरागत सीट है और यहां से बीजेपी उम्मीदवार बेबी कुमारी पूर्व में भी विधायक रह चुकी हैं और इसी कारण से उन्होंने बीजेपी को इस सीट पर धूल चटाने के लिए आरजेडी के साथ मिलकर बीजेपी के खिलाफ चक्रव्यूह रचने की की तैयारी कर ली है. बता दें कि, 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में बोंचहा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मुसाफिर पासवान की जीत हुई थी मगर पिछले दिनों उनके निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव होना है.
मुकेश सहनी ने क्योंकि पहले ही ऐलान कर रखा था कि उनकी पार्टी इस सीट से अमर पासवान को उम्मीदवार बनाएगी मगर एन मौके पर बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है जिसके बाद अब मुकेश सहनी बीजेपी को हराने के लिए आरजेडी के साथ हाथ मिलाने की तैयारी में है.