बिहार के मुंगेर में हुए गोलीकांड के बाद राज्य में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. इस पूरी घटना को लेकर चुनाव आयोग ने जांच बैठा दी है. लेकिन जिस लड़के की मौत हुई है, उसके परिवार ने मांग की है कि मुंगेर घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए. मृतक के पिता का कहना है कि उन्हें चुनाव आयोग द्वारा बैठाई गई जांच पर भरोसा नहीं है.
मृतक के पिता ने आजतक से बात की और घटना के लिए तत्कालीन एसपी लिपि सिंह को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया. परिवार के सदस्यों के मुताबिक, जिसकी मौत हुई है वह पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा था. चार में से तीन बहनों की शादी हो चुकी है.
बता दें कि मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल में 27 अक्टूबर की रात गोली चली थी, जिसमें 18 साल के युवक की मौत हो गई थी. परिजनों ने इस घटना के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया और पुलिस फायरिंग में ही लड़के की मौत होने की बात कही. इस घटना के बाद मुंगेर में हालात तनावपूर्ण हैं और गुरुवार को भी हिंसा भड़क गई थी.
इसी बीच चुनाव आयोग ने एक्शन लिया था और एसपी-डीएम को हटा दिया था. अभी चुनाव आयोग की ओर से रचना पाटिल को जिले का डीएम बनाया गया है तो मानवजीत सिंह ढिल्लो को मुंगेर का नया एसपी बनाया गया है. चुनाव आयोग ने इसके अलावा पूरे मामले की जांच मगध के डिविजन कमिश्नर की अगुवाई में बैठाई है, सात दिन में इसकी रिपोर्ट सौंपी जाएगी.
गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया, साथ ही तोड़फोड़ की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने थाने में आग लगा दी, हालांकि अब शुक्रवार को कुछ शांति है. लेकिन अभी भी सुरक्षा को सख्त रखा गया है. मुंगेर की घटना को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से भी मुलाकात की.