scorecardresearch
 

शादी का झांसा देकर दो साल तक रेप, बाद में धर्म परिवर्तन की शर्त

प्यार, शारीरिक शोषण और धर्म परिवर्तन जैसे शब्द पिछले कुछ समय से अक्सर सुनने को मिल रहे हैं. बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. 18 वर्षीय एक छात्रा ने 22 वर्षीय छात्र पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और फिर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

प्यार, शारीरिक शोषण और धर्म परिवर्तन जैसे शब्द पिछले कुछ समय से अक्सर सुनने को मिल रहे हैं. बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. 18 वर्षीय एक छात्रा ने 22 वर्षीय छात्र पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और फिर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 22 वर्षीय आरोपी मेराज जौहर मुजफ्फरपुर का रहने वाला है और उसने पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र में रहने वाली 18 वर्षीय पीड़िता को शादी का झांसा देकर उससे दो साल तक शारीरिक संबंध बनाए. यही नहीं आरोपी ने पीड़ित लड़की के अश्लील वीडियो भी बनाए थे और पिछले कुछ महीनों से वह लड़की को ब्लैकमेल कर रहा था.

आरोपी जौहर चंडीगढ़ के एक निजी संस्थान से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहा है और वह तीसरे वर्ष का छात्र है. जबकि पीड़ित लड़की पश्चिम बंगाल के एक निजी संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक व कम्युनिकेशन में दूसरे वर्ष की छात्रा है. जौहर 22 दिसंबर को पटना पहुंचा तो उसने लड़की को फोन करके इको पार्क मिलने के लिए बुलाया. यहां उसने लड़की से शादी करने की बात तो कही, लेकिन उसके सामने धर्म परिवर्तन की शर्त रख दी.

Advertisement

धर्म परिवर्तन की बात सुन भड़की लड़की
धर्म परिवर्तन की बात सुनकर लड़की भड़क गई और उसने जौहर की करतूतों की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजनों को जब इस बात का पता चला तो उनके तो पैरों तले जमीन ही खिसकी गई. किसी तरह उन्होंने खुद को संभाला और लड़की के साथ महिला थाने जाकर केस दर्ज कराया.

पीड़ित लड़की ने जौहर पर रेप, धोखा देने और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. लड़की ने एफआईआर में कहा है कि दो साल पहले उसकी एक सहेली ने पटना में जौहर से मुलाकात कराई थी. इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी और धीरे-धीरे दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. लड़की ने बताया, ‘छुट्टी में कई बार जौहर घुमाने ले गया. उसने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध भी बनाए. उसने मेरी अश्लील तस्वीरें भी बना ली और ब्लैकमेल करने लगा.’

महिला थाने की थानेदार मृदुला कुमारी का कहना है कि पीड़ित छात्रा की मेडिकल जांच होगी और उसकी सहेली से भी पूछताछ की जाएगी. पुलिस फिलहाल आरोपी की तलाश कर रही है.

Advertisement
Advertisement