scorecardresearch
 

बिहार: कोरोना वैक्सीन को लेकर मारामारी, मुजफ्फरपुर में सेंटर पर चले लाठी-डंडे

बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है. इस मारपीट में हेडमास्टर समेत तीन लोग घायल हो गए.

Advertisement
X
मुजफ्फरनगर पुलिस (फाइल फोटो)
मुजफ्फरनगर पुलिस (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहले टीका लगवाने को लेकर विवाद
  • स्कूल में स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर मारपीट

बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है. स्कूल में स्थित वैक्सीनेशन सेंटर कुछ देर के लिए रणक्षेत्र बन गया और हर तरफ से लाठी-डंडे चल रहे थे और कुर्सियां फेंकी जा रही थी. इस मारपीट में हेडमास्टर समेत तीन लोग घायल हो गए.

Advertisement

दरअसल, मुजफ्फरपुर के कथैया थाना क्षेत्र के जसौली टोले इमलिया टोला गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय कन्या परिसर में बनाए गए कोरोना टीकाकरण केंद्र पर अचानक भीड़ उमर पड़ी. टीका लेने के लिए लोगों में आपाधापी मच गई. इस दौरान पहले टीका लेने के लिए दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. हंगामे के कारण वैक्सीनेशन को बंद कर दिया गया.

हंगामे और मारपीट शुरू होते ही मौके पर मौजूद डॉ. एमबी अशरफ और डाटा ऑपरेटर आलोक कुमार किसी तरह जान बचा कर भाग निकले. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. हादसे में घायल हेड मास्टर सुरेश कुमार निराला, जितेंद्र कुमार सिंह, सरिता देवी का इलाज पीएचसी में चल रहा है.

हेड मास्टर सुरेश कुमार निराला ने कुड़िया निवासी मुकेश सिंह, सचिन्द्र सिंह, झुना सिंह, मिठू सिंह, अम्बिका सिंह, झुनझुन ठाकुर समेत अन्य के खिलाफ शिकायत दी थी. शिकायत के मुताबिक, स्कूल में वैक्सीनेशन का काम चल रहा था, तभी 10-12 की संख्या में लोग लाठी डंडे से लैस होकर आ धमके और हंगामा करने लगे.

Advertisement

हेड मास्टर सुरेश कुमार निराला ने कहा कि ये लोग पहले टीका लगवाने का दबाव बनाने लगे, मना करने पर हमला कर दिया. पिटाई से हेड मास्टर  का दाहिना हाथ टूट गया. उधर कुड़िया गांव की रहने वाली सरिता देवी भी हमले में घायल हो गईं. उन्होंने हेड मास्टर के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.

(रिपोर्ट- रितेश अनुपम)

 

Advertisement
Advertisement