उत्तर बिहार खासकर मुजफ्फरपुर और आसपास के इलाके इन दिनों एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम यानी चमकी बुखार की भीषण चपेट में है. इस बीमारी को आप दिमागी बुखार के नाम से भी जानते हैं. महामारी का रूप ले चुके इस बीमारी से आधिकारिक तौर पर 112 से ज्यादा बच्चे काल के गाल में समा चुके हैं और हर घंटे एक मां की गोद सूनी हो रही है. मौत के गैर अधिकारिक आंकड़े तो 250 पार बताए जा रहे हैं.
हर साल का यही हाल
इस बीमारी ने राज्य में सुशासन का दावा करने वाली नीतीश सरकार के स्वास्थ्य विभाग की एक बार फिर पोल खोल दी है. राज्य के अस्पताल की हालत यह है कि जरूरी दवाइयां तक नहीं हैं. अस्थायी आईसीयू बनाया गया है जहां एक-एक बेड पर दो-दो बच्चों का इलाज चल रहा है. जिसे बेड भी नसीब नहीं हो रहा वो फर्श पर लेटकर इलाज कराने को मजबूर है. हर साल पैर पसारने वाली बीमारी को लेकर यह बिहार सरकार की तैयारी का उदाहरण भर है.
मौत के भयावह आंकड़े
अगर हम स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की ही बात करें तो 2002 से 2018 के बीच करीब 7000 बच्चों में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम पाया गया और इसकी वजह से 2000 बच्चों की असमय मौत हो चुकी है. मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसकेएमसीएच) के आंकड़ों के मुताबिक इस बीमारी से साल 2012 में 120, साल 2013 में 39, साल 2014 में 90, जबकि 2015 में 11, साल 2016 में चार और 2017 में 11 जबकि पिछले साल सात बच्चों की मौत हो चुकी है. बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर में दिमागी बुखार का सबसे पहला मामला साल 1995 में सामने आया था और तब से लेकर आज तक इस पर काबू नहीं पाया जा सका है.
स्वास्थ्य मंत्री का वादा ही वादा
ऐसा लगता है कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकार के प्रयास सिर्फ वादे तक रह गए हैं. दरअसल, साल 2014 में स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर डॉ हर्षवर्धन इसी बीमारी के शिकार बच्चों को देखने बिहार के मुजफ्फरपुर आए थे. तब उन्होंने अस्पताल में सीटों की संख्या 150 से बढ़ाकर 250 करने का वादा किया था लेकिन पांच साल के बाद भी अस्पताल में सीटों की संख्या 100 ही है. अहम बात यह है कि हर्षवर्धन एक बार फिर मुजफ्फरपुर आए और इसी तरह का ऐलान कर गए.
इलाज के नाम पर सिर्फ विदेशी दौरे
इस बीमारी की रोकथाम के नाम पर बिहार सरकार ने प्रयास भी किए हैं. लेकिन यह प्रयास सिर्फ विदेशी दौरे तक सीमित रह गया है. करीब 100 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च और अमेरिका से लेकर जापान तक के दौरे हो चुके हैं लेकिन नतीजा शून्य ही रहा है. साल 2015 में स्वास्थ्य मंत्रालय से एक्सपर्ट की एक टीम इस बीमारी का पता लगाने और इलाज ढूंढने के लिए अमेरिका के अटलांटा गई थी लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. इस बीमारी की फाइलें सरकारी विभाग के अंधेरे में कहीं खो गईं. इस दौरान एक हजार से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है.
क्या इंसेफेलाइटिस का कोई इलाज नहीं?
क्या एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम यानी चमकी बुखार का कोई इलाज है? इसको लेकर हमने बिहार के सीवान जिले के जनरल फिजिशियन डॉक्टर रामानंद यादव से बातचीत की. डॉ. रामानंद यादव के मुताबिक 21वीं शताब्दी में आने के बाद और मेडिकल साइंस के इतना आगे बढ़ जाने के बावजूद भी अभी तक दुर्भाग्यवश इस बीमारी का इलाज और टीका नहीं ढूंढा जा सका है. कई कोशिशों और रिसर्च के बाद भी ऐसी कोई दवा नहीं बनी जिससे इस बीमारी को रोका जा सके. उन्होंने बताया कि इस बीमारी को लेकर अमेरिका से डॉक्टरों और विशेषज्ञों की एक टीम भी बिहार आई थी लेकिन वह भी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच सकी.
वायरस तक की पहचान नहीं
डॉ. रामानंद यादव बताते हैं कि अभी तक इस बीमारी के वायरस तक की पहचान नहीं हो पाई है. जब तक वायरस का पता न चले तब तक इसे रोकने के लिए वैक्सीन नहीं बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘डॉक्टर अभी तक इसका सटीक कारण भी नहीं ढूंढ पाए हैं कि उत्तर बिहार में खासतौर पर 10 साल से कम उम्र के बच्चों में यह बीमारी मई महीने से शुरू होकर जुलाई तक ही क्यों होती है और फिर यह कैसे खत्म हो जाती है.’
हालांकि डॉ रामानंद यादव यह भी कहते हैं कि बीमारी ज्यादातर उन गरीब बच्चों को चपेट में लेती है जिन्हें न तो ठीक से खाना मिलता है और न ही सफाई को लेकर खास ख्याल रखा जाता है. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में लीची की पैदावार सबसे ज्यादा होती है तो वहां के गरीब बच्चे सुबह या दोपहर में जाकर बगीचे में कच्ची, या फिर ऐसी लीची उठाकर खा लेते हैं जिसे कोई चिड़िया या जानवर पहले ही झूठा कर चुका होता है.
जब हमने डॉक्टर रामानंद यादव से पूछा कि आखिरकार इस बीमारी को कैसे रोका जा सकता है तो उन्होंने बताया कि इससे बचने का सिर्फ एक ही रास्ता है और वो ये है कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग समाज और परिवार में जागरुकता फैलाए. बच्चों को बगीचे में भूखे पेट कच्चा लीची खाने से रोका जाए. उन्हें गर्मी के मौसम में पूरे कपड़े पहनाए जाए और धूप से बचाकर रखा जा सके.
क्या लीची से फैलता है इंसेफेलाइटिस?
दिमागी बुखार या फिर इंसेफेलाइटिस के लिए लीची कैसे जिम्मेदार है. डॉक्टरों ने इस पर काफी रिसर्च किया लेकिन जो नतीजे सामने आए वो बहुत संतोषजनक नहीं रहे हैं. वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों ने इस बीमारी को पकड़ने के लिए जो अध्ययन किया उसमें पता चला कि लीची की पैदावार इस महीने में होती है और जब लीची टपकने लगता है तो बच्चे बगीचे में गिरे हुए लीची को उठाकर बिना धोए ही खा लेते हैं. इस बात पर डॉ आर एन यादव मुहर लगाते हैं. एक रिसर्च के मुताबिक इस बीमारी की शुरुआत 90 के दशक में हुई थी लेकिन साल 2010-11 में इसने एक तरह से महामारी का रूप ले लिया.
नॉर्थ वियतनाम में सबसे पहले!
कुछ विशेषज्ञों के मुताबिक ये बीमारी नॉर्थ वियतनाम में सबसे पहले पकड़ा गया था और फिर वेस्टइंडीज में भी इसकी पहचान हुई. आश्चर्य की बात यह है कि मुजफ्फरपुर की तरह इन दोनों जगह भी लीची का उत्पादन होता है. रिसर्च में जो बात अब तक सामने आई है उसके मुताबिक लीची में टॉक्सीन (जहर) मिले, जो ब्लड शुगर में वकीप्लेसेमिया का कारण बनता है. ऐसा ही वियतनाम में भी हुआ और वहां से पता चला कि एन्टोवायर्स भी उसमें मिल जाता है जिससे लीची लेथल हो जाता है. रिसर्च में यह भी सामने आया कि लीची के उत्पादन के समय उसे कीड़े से बचाने के लिए उस पर पेस्टीसाइड स्प्रे किया जाता है जो फल पर रह जाता है. बच्चे जब सीधे पेड़ से गिरे हुए लीची को उठाकर खा लेते हैं तो पेस्टीसाइड का केमिकल उनके पेट में चला जाता है जो उनके लिए मुसीबत बन जाता है.