बिहार के मुजफ्फरपुर में शादी के एक दिन पहले प्रेमी के साथ युवती फरार हो गई. शादी से ठीक एक दिन पहले हल्दी का रश्म चल रहा था. ऐन कार्यक्रम के बीच घर से बाहर निकलकर युवती अपने प्रेमी के साथ चली गई. युवती के परिजनों ने एफआईआर दर्ज करवाया है. पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है.
मुजफ्फरपुर में एक परिवार शादी के जश्न में डूबा हुआ था. सारी तैयारियां कर ली गई थी और हल्दी-मेंहदी की रश्म की जा रही थी. एक दिन बाद दरवाजे पर बारात आने वाली थी, लेकिन दुल्हन ने सारी तैयारियों पर पानी फेर दिया. युवती अपने पिया के नाम की मेहंदी लगाकर अपने प्रेमी के साथ फुर्र हो गयी.
परिवार वाले जहां अपनी बिटिया की शादी के लिए सारी तैयारी कर रहे थे, तभी उनकी बिटिया ने सभी अरमानों पर पानी फेर दिया, उनकी लाडली अपने प्रेमी के साथ नौ दो ग्यारह हो गयी. मामला जिले के बोचहां थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां मंगलवार की की यह पूरा घटना घटी और बुधवार को शादी होनी थी.
शादी से ठीक एक दिन पहले हल्दी का रश्म अदा करने के बाद युवती अपने प्रेमी के साथ चली गई. मामले में पीड़िता के परिजनों ने गांव के ही एक युवक को नामजद करते हुए अपहरण कर लेने का मुकदमा दर्ज करवाया है. सूत्रों की माने तो दोनों के बीच कई वर्षों से इश्क मोहब्बत चल रहा था और मामला अंतर्जातीय शादी से भी जुड़ा है.
इस पूरे मामले में बोचहां के थानेदार अरविंद प्रसाद ने कहा कि पीड़िता के परिजनों के द्वारा दिए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. CASE NO 238/23 दिनांक 16,05,2023 को दर्ज की गई है और आईपीसी 363 ,366A,342 KE तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.