बिहार के मुजफ्फरपुर में पश्चिम बंगाल की एक महिला के साथ कथित तौर पर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. गैंगरेप का आरोप पांच लोगों पर है. आरोपियों में एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी का ड्राइवर भी शामिल था.
घटना बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के जिला कलेक्ट्रेट परिसर में हुई. वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक (एसएसपी) रणजीत कुमार मिश्र ने बताया कि एक अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) के ड्राइवर सहित पांच लोगों ने महिला को पड़ोसी सीतामढ़ी जिले में उसके देवर के घर छोड़ने का वादा कर अपने साथ चलने को कहा. लेकिन वे उसे जिला कलेक्ट्रेट के परिसर में ले आए जहां उन्होंने पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
उन्होंने बताया कि हालांकि महिला किसी तरह से उनके चंगुल से निकल भागने में सफल रही और पास के पुलिस थाने में मदद के लिए गई. पांचों आरोपियों
के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और इनकी पहचान एडीएम के ड्राइवर नीकू पंडित, जीतेंद्र पासवान, विकास तिवारी, गौतम झा और दीपक कुमार के रूप में
हुई. मिश्रा ने बताया कि पंडित को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापा मारा जा रहा है. एसएसपी ने बताया कि
चिकित्सकीय जांच के लिए महिला को अस्पताल ले जाया गया है.
-इनपुट भाषा