scorecardresearch
 

बिहार निकाय चुनाव रिजल्ट: देखें पूरी लिस्ट, कहां से किसे मिली जीत और किसने झेली शिकस्त

बिहार में दूसरे चरण के नगर निकाय चुनाव के नतीजों का आज ऐलान हो गया है. 17 नगर निगमों और 2 नगर परिषद सहित 49 नगर पंचायत के भी नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. गया और भागलपुर नगर निगम के ज्यादातर वार्ड के नतीजे सामने आए गए हैं जबकि बाकी जगहों पर वोटों की गिनती हो रही है.

Advertisement
X
बिहार में निकाय चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी
बिहार में निकाय चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी

बिहार में हुए नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के नतीजों के लिए वोटों की गिनती हुई. पटना सहित राज्य के 17 नगर निगमों के साथ-साथ 2 नगर परिषद और 49 नगर पंचायत के भी नतीजे घोषित हुए.

Advertisement

बिहार के जिन नगर निगम क्षेत्र में वोटों की गिनती हो रही है उसमें पटना नगर निगम, पूर्णिया नगर निगम, बिहार शरीफ नगर निगम, सासाराम नगर निगम, आरा नगर निगम, गया नगर निगम, छपरा नगर निगम, मोतिहारी नगर निगम, बेतिया नगर निगम, सीतामढ़ी नगर निगम, दरभंगा नगर निगम, समस्तीपुर नगर निगम, कटिहार नगर निगम, मुंगेर नगर निगम, बेगूसराय नगर निगम, भागलपुर नगर निगम और मुजफ्फरपुर नगर निगम शामिल हैं.

इन नगर निगमों के तमाम वार्ड के पार्षद की हार जीत का भी आज फैसला हुआ. वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही तमाम प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के दिलों की धड़कन तेज हो गई. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होने के बाद अब धीरे-धीरे नतीजे भी घोषित होने लगे.

मुजफ्फरपुर में देखने को मिली कड़ी चुनौती

राज्य में मुजफ्फरपुर नगर निगम चुनाव में महापौर पद के लिए कड़ी चुनौती देखने को मिली. विजेता निर्मला देवी साहू को कुल 35,777 वोट मिले तो वहीं राकेश कुमार को 25,459 वोट. इन चुनावों में जीत का अंतर 10,318 रहा. जीत के बाद मेयर निर्मला साहू ने कहा कि मुजफ्फरपुर की जनता के उम्मीद पर खड़ी उतरूंगी.

Advertisement

पटना में दोबारा जीतीं सीता साहू

वहीं राजधानी पटना में सीता साहू ने चुनाव जीता. वो पटना की मेयर बनते ही रोने लगीं, उन्होंने कहा, पटना को साफ और सुंदर बनाना मेरा लक्ष्य है. राजधानी पटना में निकाय चुनाव के बाद सीता साहू लगातार दूसरी बार पटना की मेयर बनीं हैं. सीता साहू ने करीब 63 हजार वोट से चुनाव जीता है. सीता साहू ने चुनाव जीतने के बाद कहा कि जनता ने भरोसा जताया उसके लिए जनता को धन्यवाद. उन्होंने कहा कि मैंने पटना का विकास किया है. इसीलिए जनता ने मुझे जितवाया है. उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी 280 सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे, आगे भी पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगवाऊंगी.

कहां से किसे मिली जीत, किसकी हुई हार

# भागलपुर के वार्ड 22 से निशा दुबे ने पांचवीं बार जीत दर्ज की.

# सीवान के भादाकला वार्ड नंबर-1 से सायदा खातुन ने हासिल की जीत

# गया नगर निगम में पार्षद चुनाव में अब तक इन प्रत्याशियों को मिली जीत

वार्ड नंबर 1 से स्वर्ण लता बर्मा की जीत
वार्ड नंबर 2 से जया देवी की जीत
वार्ड नंबर 3 से लाझो देवी की जीत
वार्ड नंबर 4 से अनुपमा देवी की जीत
वार्ड नंबर 5 से जयप्रकाश कुमार यादव की जीत

Advertisement

# गया नगर निगम में पार्षद चुनाव में अब तक इन प्रत्याशियों को मिली जीत

वार्ड नंबर 8 से बबीता देवी की जीत
वार्ड नंबर 9 से सुचित्रा कुमारी की जीत
वार्ड नंबर 10 से गोपाल प्रसाद की जीत
वार्ड नंबर 11 से कुंदन कुमार की जीत
वार्ड नंबर 12 में डिंपल कुमार की जीत

मुजफ्फरपुर नगर निगम

महापौर पद के लिए मिले वोट
निर्मला देवी : 35777
राकेश कुमार : 25459
अंतर : 10318

मुजफ्फरपुर उपमहापौर पद
डॉ. मोनालिसा : 52945
शब्बीर अहमद : 23474
अंतर : 29471

# सुपौल जिले से इन प्रत्याशियों को मिली जीत

नगर पंचायत पिपरा से मुख्य पार्षद 
मनोज कुमार सिंह (विजेता) वोट-2614
बसंत कुमार गुप्ता वोट -2351

नगर पंचायत पिपरा उप मुख्य पार्षद 
1. अरुण कुमार गुप्ता (विजेता) वोट-1921
2. सुधीर कुमार सिंह वोट -1843

नगर पंचायत निर्मली मुख्य पार्षद 

1. दुलारी देवी (विजेता) वोट-1908
2. नीतू कुमारी वोट -1800

नगर पंचायत निर्मली उप मुख्य पार्षद 

1. ललिता देवी (विजेता) वोट-2075
2. चिंता देवी वोट -1338

नगर पंचायत वीरपुर मुख्य पार्षद 

1. सुशील कुमार (विजेता) वोट-2947
2. जाहिदा परवीन वोट -2510

नगर पंचायत वीरपुर उप मुख्य पार्षद 

1. रीमा दास (विजेता) वोट-2261
2. राम शीला देवी वोट -1470
 
बेगूसराय में मेयर पद के लिए 9 चरणों में हुई मतगणना के बाद पूर्व मेयर सह जदयू नेता संजय कुमार की पत्नी निर्वतमान वार्ड पार्षद पिंकी देवी ने 16851 मतों से जीत हासिल की है. दूसरे नंबर पर पहली बार चुनाव लड़ीं अंजू कुमारी रहीं. उन्हें 14666 मत मिले. निवर्तमान डिप्टी मेयर राजीव रंजन की पत्नी मीनाक्षी कुमारी 11559 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहीं. उप मेयर में पद पर निवर्तमान वार्ड पार्षद अनीता देवी ने रेखा देवी को 680 मतों से हराया.

Advertisement

 


 

Advertisement
Advertisement