बिहार के नालंदा जिले में एक सरकारी अस्पताल में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. नालंदा के इस्लामपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया और नवजात शिशु चोरी हो गया, जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा और पत्थरबाजी की.
दरअसल, शुक्रवार देर रात गर्भवती महिला इस्लामपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हुई और बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद अस्पताल की नर्स नवजात को ले गई और जब वो काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो बच्चे की तलाश की गई. जिसके बाद वहां मौजूद नर्सों ने इस बात की जानकारी से इंकार किया तो परिजनों ने जमकर बवाल किया.
#WATCH Bihar: Relatives of a woman, who had come to Primary Health Centre in Islampur of Nalanda for delivery of her child last night, pelted stones at & vandalised the property after the child was allegedly stolen by another woman, from the hospital. pic.twitter.com/MDlSUmjNzl
— ANI (@ANI) June 29, 2019
परिजनों ने अस्पताल पर पत्थर बरसाए और जमकर तोड़फोड़ की. हंगामे पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस पर भी गुस्साई भीड़ ने पत्थरबाजी की. जिसमें 4 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. प्रदर्शकारी लोगों ने एंबुलेंस को भी नहीं बख्शा. पत्थरबाजी के दौरान एंबुलेंस भी क्षतिग्रस्त हो गई है. हंगामे पर काबू पाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी.
हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ कि बच्चा अस्पताल की ही महिला कर्मचारी ने चोरी किया है या किसी अन्य महिला ने चुराया है. परिजनों का आरोप है कि नवजात को चोरी करती महिला की तस्वीरें सीसीटीवी में हैं. मामले का जांच जारी है.
For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!