scorecardresearch
 

Bihar: सोनू सूद की दरियादिली! 4 हाथ-4 पैर वाली चहुंमुखी का कराया ऑपरेशन

एक्टर सोनू सूद की मदद से चहुंमुखी कुमारी का सूरत के एक अस्‍पताल में सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया है. चहुंमुखी के जन्म से ही 4 पैर और 4 हाथ थे. वह बिहार के नवादा जिले की रहने वाली है.

Advertisement
X
ऑपरेशन से पहले चहुंमुखी की तस्वीर
ऑपरेशन से पहले चहुंमुखी की तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोनू सूद ने कराया चहुंमुखी का ऑपरेशन
  • चहुंमुखी के जन्म से ही 4 पैर और 4 हाथ

एक्टर सोनू सूद ने एक बार फिर से साबित किया है कि क्यों लोग उन्हें गरीबों का मसीहा मानते हैं. चार-चार हाथ-पैर वाली छोटी सी बच्ची चहुंमुखी का इलाज कराने में जहां बिहार सरकार से भी किसी प्रकार की सहायता नहीं मिली, वहीं उस बच्ची का सफल ऑपरेशन सोनू सूद ने करवाया है. ऑपरेशन के बाद बच्ची की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.

Advertisement

इन तस्वीरों को देखने के बाद यकीन करना मुश्किल होगा कि यह वही बच्ची है, जो कुछ दिन पहले अपने माता पिता के साथ सड़क पर नजर आई थी. उसके पेट से दो-दो हाथ-पैर बाहर निकले हुए थे. ढाई साल की चहुंमुखी कुमारी नवादा जिले के वारसलीगंज प्रखंड के सौर पंचायत के हेमदा गांव की रहने वाली है. 

चहुंमुखी कुमारी का सूरत के एक अस्‍पताल में सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया है. किरण अस्पताल में कई घंटों के अथक प्रयास के बाद चहुंमुखी का सफलतापूर्वक ऑपरेशन हुआ. पहले में किए गए वादे के अनुसार सोनू सूद ने चहुंमुखी का ऑपरेशन करा कर उसे नई जिंदगी प्रदान की है. चहुंमुखी के जन्म से ही 4 पैर और 4 हाथ थे. 

सोशल मीडिया पर यह बात वायरल होने पर सोनू सूद ने इसे देखा और अपनी तरफ से बच्‍ची का ऑपरेशन कराने का ऐलान किया. अब चहुंमुखी कुमारी सामान्‍य बच्‍चों की तरह पढ़ने-लिखने के साथ खेल भी सकेगी. सौर पंचायत की मुखिया गुड़िया देवी के पति दिलीप राउत, चहुंमुखी और उसके परिवार को 30 मई को लेकर मुंबई निकले थे. 

Advertisement

मुंबई पहुंचने पर सोनू सूद ने चहुंमुखी से मुलाकात की थी और उसे इलाज के लिए उसे सूरत भेजा था. सूरत में एक्‍सपर्ट डॉक्टरों की एक टीम ने चहुंमुखी का मेडिकल चेकअप किया था. इसके बाद किरण अस्पताल के डॉक्टर मिथुन और उनकी टीम ने लगभग 7 घंटे में चहुंमुखी की सफल सर्जरी की.

मुखिया पति दिलीप राउत ने इस नेक काम के लिए सोनू सूद को तहें दिल से धन्यवाद भी दिया. फिलहाल मासूम बच्‍ची को कुछ दिनों के लिए और अस्‍पताल में रहना होगा. इसके बाद वह एक सामान्‍य बच्‍ची की तरह अस्‍पताल से बाहर आएगी और आम बच्‍ची की तरह रह सकेगी. सोनू सूद ने चहुमुखी की सर्जरी पर आने वाला पूरा खर्च खुद वहन किया है.

 

Advertisement
Advertisement