''जब से बड़हिया आए हैं तब से एक्को रसगुल्ला नहीं मिला है. सबेरे से खाली नामे सुन रहे हैं कि बड़हिया का रसगुल्ला बहुत नामी है.'' भोजपुरिया अंदाज में रसगुल्ले का जिक्र रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने तब छेड़ दिया जब वह बड़हिया में रेल योजनाओं का शुभांरभ कर रहे थे.
दरअसल, बड़हिया का रसगुल्ला काफी चर्चित है. यही वजह है कि मनोज सिन्हा यहां आकर रसगुल्ले की चर्चा कर दी. बेहद संजीदा और गंभीर रहने वाले मनोज सिन्हा ने कहा, '' सबेरे से आए हैं और अभी तक बड़हिया के रसगुल्ला का दर्शन नहीं हुआ. लोग केवल बात ही कर रहे हैं.'' जैसे ही मनोज सिन्हा ने ये बात कही, तभी भीड़ से आवाज आई- आपके लिए पैक करा कर रखवा दिया गया है, इतना सुन कर रेल राज्य मंत्री हंसने लगे.नवादा के बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह बड़हिया के ही रहने वाले हैं. गिरिराज सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद थे.बता दें कि बड़हिया लखीसराय ज़िले में है.
दिखा मनोज सिन्हा का नया अंदाज
इससे पहले मनोज सिन्हा ने बड़हिया स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को और बेहतर करने की बात की. उन्होंने कहा कि आज इंटनेट का जमाना है, दुनिया ऑनलाइन हो रही है. प्रमुख स्टेशनों की तरह बड़हिया में भी वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी. फिर उन्होंने भीड़ की तरफ देखा और मजाकिया अंदाज में कहा, ''स्टेशन पर वीडियो डाउनलोड कीजिए और घर जा तक सिनेमा देखिए. इतना कहने के बाद उन्होंने फिर हंसते हुए पूछा- क्यों बड़हिया को सब कुछ मिल गया न, कुछ बाकी तो नहीं'' मनोज सिन्हा के इस नए अंदाज पर लोग हंसते रहे और ठहाका लगाते रहे.
कई रेल योजनाओं का किया शुभांरभ
मनोज सिन्हा ने बड़हिया किउल और नवादा के लिए कई रेल योजनाओं का शुभांरभ किया.पटना जक्शन पर उन्होंने स्वचालित सीढि़यों का उद्धघाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अमृतसर में हुए रेल हादसे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि आयोजकों ने रेलवे ट्रैक के बगल में रावण दहन करने की इजाजत नहीं ली थी. उन्होंने कहा कि रेलवे सेफ्टी कमीश्नर इसकी जांच कर रहे हैं, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सबकुछ साफ हो जाएगा.