scorecardresearch
 

बिहार में नक्सली हमले के बाद सीआरपीएफ अधिकारी ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

बिहार के गया में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान लापरवाही का मामला सामने आया है. आरोप है कि सीआरपीएफ ने ऑपरेशन के दौरान पुलिस से मदद मांगी थी. लेकिन समय रहते मदद नहीं मिलने की वजह से CRPF को अपने 10 जवान खोने पड़े.

Advertisement
X

Advertisement

बिहार के गया में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान लापरवाही का मामला सामने आया है. आरोप है कि सीआरपीएफ ने ऑपरेशन के दौरान पुलिस से मदद मांगी थी. लेकिन समय रहते मदद नहीं मिलने की वजह से CRPF को अपने 10 जवान खोने पड़े.

गया में आज शहीद जवानों की अंतिम विदाई के समय 205 कोबरा बटालियन के एक अफसर ने आईजी ऑपरेशन कुंदन कृष्णन को जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि सोमवार को जब ऑपरेशन के वक्त हेलीकॉप्टर मांगे गए तब कोई मदद नहीं मिली, अब जब 10 जवान शहीद हो गए तो आईजी उनकी लाशें ले जाने आ गए.

मामले पर सियासत शुरू
इस बीच जवानों की शहादत पर राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि नक्सलियों को आरजेडी का समर्थन मिल रहा है जिसकी वजह से इस तरह की घटनाएं बिहार में फिर से शुरू हो गई है आरजेडी ने बीजेपी के इस आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

Advertisement

आरजेडी पर भड़के सुशील मोदी
नक्सली हमले पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि नक्सलियों को आरजेडी का समर्थन मिलता है और नक्सली संगठन में ऐसे लोग हैं जो आरजेडी का वोट बैंक है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के 15 वर्ष के शासन काल मे भी नक्सलियों को सरकार का संरक्षण मिलता रहा है.

आरजेडी ने आरोपों को किया खारिज
आरजेडी ने सुशील मोदी के इस बयान का विरोध किया है आरजेडी नेता और विधायक वीरेन्द्र ने कहा कि सुशील मोदी को बेबुनियाद आरोप लगाने की आदत है वो अनाप-शनाप आरोप लगाते रहते है और सरकार को बदनाम करने की कोशिश करते हैं.

Advertisement
Advertisement