बिहार के लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र में सशस्त्र नक्सलियों ने सोमवार तड़के एक सरकारी स्कूल बिल्डिंग को विस्फोट कर उड़ा दिया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
पुलिस के अनुसार, 50-60 की संख्या में सशस्त्र नक्सलियों ने नरोत्तमपुर क्षेत्र में धावा बोलकर एक हाई स्कूल बिल्डिंग को विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया. इस घटना में स्कूल की बिल्डिंग के कई कमरे क्षतिग्रस्त हो गए.
लखीसराय के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
वहीं, सूत्रों का कहना है कि प्रशासन ने नक्सलियों की धमकी के बावजूद लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तैनात किए जाने वाले पुलिसकर्मियों को स्कूल बिल्डिंग में ठहराया गया जिससे नक्सली नाराज थे.