पटना में एनडीए के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में नीतीश कुमार को एक बार फिर से एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया है. इस तरह से नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार के सीएम बनेंगे. वहीं, डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी सुशील कुमार मोदी को मिलेगी या नहीं, अभी ये तय होना बाकी है.
केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार के नाम की घोषणा की. एनडीए की इस बैठक में सभी चार घटक दल मौजूद रहे. इस बार चुनाव में एनडीए में शामिल बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी के 125 विधायक चुने गए हैं.
NDA Meeting Live Updates:
सूत्रों के मुताबिक, तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी दोनों ही डिप्टी सीएम होंगे. बीजेपी स्पीकर पद के लिए भी तैयारी कर रही है. माना जा रहा है कि सुशील कुमार मोदी का पत्ता लगभग कट चुका है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया है, 'आदरणीय सुशील जी आप नेता हैं, उप मुख्यमंत्री का पद आपके पास था, आगे भी आप भाजपा के नेता रहेंगे ,पद से कोई छोटा बड़ा नहीं होता.' उन्होंने विधान मंडल के नेता तारकिशोर और उपनेता रेणु देवी को बधाई दी है.
आदरणीय सुशील जी आप नेता हैं, उप मुख्यमंत्री का पद आपके पास था, आगे भी आप भाजपा के नेता रहेंगे ,पद से कोई छोटा बड़ा नहीं होता । https://t.co/Poh8CDODOw
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) November 15, 2020
कार्यकर्ता को जहां लगा देंगे, वहां काम करेंगेः रेणु देवी
आजतक से बातचीत में बीजेपी की नई उपनेता रेणु देवी ने कहा कि पार्टी की ओर से जो जिम्मेदारी मिली है, उसे निभाऊंगी. पार्टी ने एक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी है. कार्यकर्ता को जहां लगा देंगे वहां काम करेंगे. कार्यकर्ता का काम सेवा करना है. भाजपा सेवा का काम करती है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम काम करते रहेंगे.
सुशील मोदी का ट्वीट-...कार्यकर्ता का पद तो कोई नहीं छीन कता
इस बीच सुशील मोदी ने तार किशोर को भाजपा विधानमंडल का नेता चुने जाने पर बधाई दी है. सुशील मोदी ने कहा है कि भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा. आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूंगा. कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता.नोनिया समाज से आने वाली बेतिया से चौथी बार विधायक श्रीमति रेणु देवी के भाजपा विधान मण्डल दल के उप नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर हार्दिक बधाई!
भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे ४० वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा।आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूँगा।कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 15, 2020
डिप्टी सीएम पर सस्पेंस बरकरार
बिहार में डिप्टी सीएम पद को लेकर सस्पेंस पैदा हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब पूछा गया कि क्या कल डिप्टी सीएम भी शपथ लेंगे, तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी थोड़ी देर बाद ही मिल पाएगी.
कल शाम 4.30 बजे लेंगे शपथ
नीतीश कुमार कल शाम 4.30 बजे सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल फागू चौहान से मिलने के बाद शपथ ग्रहण समारोह के लिए सोमवार शाम 4.30 बजे तक वक्त मुकर्रर किया गया है.
सरकार बनाने का दावा पेश किया
एनडीए विधायक दल की बैठक में अपने नाम पर मुहर लगने के बाद नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे. वहां नीतीश कुमार ने सरकार बनाने का दावा पेश किया.
बीजेपी विधायक दल के नेता और उपनेता का भी चुनाव
कटिहार से बीजेपी विधायक तारकिशोर प्रसाद को बीजेपी विधायक दल का नेता चुनाव गया है. जबकि रेणु देवी को बीजेपी विधायक दल का उपनेता चुना गया है.
सुशील मोदी बनेंगे डिप्टी सीएम
इधर सुशील मोदी मोदी एक बार फिर से बिहार के डिप्टी सीएम बनेंगे. बीजेपी विधायक दल की बैठक में डिप्टी सीएम के पद के लिए सुशील मोदी का नाम फाइनल किया गया है. सुशील मोदी को बीजेपी विधानमंडल का नेता चुना गया है.
राज्यपाल से मिलकर दावा पेश करेंगे नीतीश कुमार
नीतीश कुमार थोड़ी देर में राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार कल सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
राजनाथ, सुशील मोदी नित्यानंद राय सीएम आवास पहुंचे
इससे थोड़ी देर पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी नेता सुशील मोदी और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय एक कार में सवार होकर सीएम आवास पहुंचे. यहीं पर एनडीए की मीटिंग हो रही है.
Patna: Defence Minister and BJP leader Rajnath Singh arrives at JD(U) Chief Nitish Kumar's residence for a meeting of the National Democratic Alliance (NDA) over #Bihar election results pic.twitter.com/m84Lq737gl
— ANI (@ANI) November 15, 2020
नीतीश कुमार चुने गए JDU के नेता
एनडीए की मीटिंग से पहले पटना में जेडीयू के नवनिर्वाचित विधायकों की मीटिंग हुई. इस मीटिंग में नीतीश कुमार को जेडीयू के विधायक दल का नेता चुना गया. इसके साथ ही नीतीश कुमार का फिर से बिहार का सीएम बनना पक्का हो गया है.
पटना में बीजेपी विधायक दल की बैठक
इस बीच एनडीए की मीटिंग से पहले बीजेपी के विधायकों की मीटिंग हुई. इस बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह को भी पहुंचना था, लेकिन वे इसमें नहीं पहुंच पाए. राजनाथ सिंह बाद में पटना पहुंचे हैं. पटना में राजनाथ सिंह एनडीए की विधायक दल की बैठक में बतौर पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे. सुशील मोदी भी इस बैठक में शामिल नहीं हो पाए हैं. विधायक दल की बैठक के बाद सभी नेता स्टेट गेस्ट हाउस चले गए हैं. इस बार बीजेपी के 74 विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं.
बीजेपी की इस बैठक में कुछ कारणवश पार्टी के नेता के नाम पर चर्चा नहीं हो पाई. इस बीच सरकार गठन पर चर्चा करने के लिए बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और डिप्टी सीएम रहे सुशील मोदी को दिल्ली बुलाया है.
इस वक्त बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और भूपेंद्र यादव भी पटना में मौजूद हैं.
'नीतीश-सुशील की जोड़ी फिर देखना चाहते हैं लोग'
बीजेपी के नेता सुभाष सिंह ने कहा कि विधायक दल की बैठक में बीजेपी के नेता के नाम पर चर्चा नहीं हो सकती है, लेकिन बीजेपी के नेता चाहते हैं कि बेदाग छवि के नीतीश और सुशील मोदी एक बार फिर से राज्य के सीएम और डिप्टी सीएम बनें.
सीएम पद पर सुभाष सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही कह चुके हैं कि सीटों की संख्या से इतर राज्य के सीएम नीतीश कुमार ही बनेंगे और बीजेपी इस फैसले पर कायम हैं.