scorecardresearch
 

NDA में सीट बंटवारा विवाद पर नया पेंच, सुशील मोदी बोले-अभी कोई फैसला नहीं

बिहार में एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति बनने की खबर आने के कुछ हूी घंटों के अंदर बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इसका खंडन किया है.

Advertisement
X
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी

Advertisement

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मीडिया में चल रही उन खबरों का खंडन किया है जिसमें दावा किया जा रहा था कि एनडीए में लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा हो गया है.

सुशील मोदी ने ट्वीट करके कहा कि अभी एनडीए में 2019 में होने वाले आम चुनाव के लिए न कोई औपचारिक फैसला हुआ है, न ही इसको लेकर कोई विवाद है. हालांकि सीट बंटवारे को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. हमारे सामने केवल सभी 40 सीटें जीतने का लक्ष्य है.

उपमुख्यमंत्री मोदी ने कहा कि सभी घटक इसी उदेश्य पर काम कर रहे हैं. चिड़ियां की आंख देखने वालों को और कुछ नजर नहीं आता है.

इससे पहले सूत्रों से यह खबर आ रही थी कि एनडीए के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे का फॉर्मूला तैयार कर लिया गया है. बिहार की 40 सीटों में से एनडीए ने 31 सीटें जीती थीं जिनमें बीजेपी 22 सीटों पर, लोकजनशक्ति पार्टी 6 सीटों पर और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी 3 सीटों पर विजयी रही थी.

Advertisement

इस बार जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के एनडीए में शामिल होने की वजह से जो नया फॉर्मूला तैयार हुआ है, उसके अनुसार बीजेपी 22 के बदले 20 सीटों पर, लोकजनशक्ति पार्टी 6 सीटों के बदले 5 सीटों पर और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 3 के बदले 2 सीटे मिलेंगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू जिसने 2014 के लोकसभा चुनाव में महज 2 सीटें जीती थी, इस बार उसे 12 सीटें मिलेंगी. एक सीट कुशवाहा की पार्टी से अलग हुए अरुण कुमार को मिल सकती है, लेकिन सुशील मोदी ने ट्वीट करके इस फॉर्मूले को खारिज कर दिया है.

Advertisement
Advertisement