scorecardresearch
 

क्या राज्यपाल को सरकारी हेलिकॉप्टर नहीं दे रही नीतीश सरकार? BJP-JDU के बीच नया विवाद

संजय जायसवाल ने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार राज्यपाल को बिहार के दौरे पर जाने के लिए सरकारी हेलिकॉप्टर मुहैया नहीं करा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार राज्यपाल को हेलिकॉप्टर इसलिए नहीं दे रही है क्योंकि वह दलित समाज से आते हैं.  

Advertisement
X
बीजेपी और जेडीयू के बीच नया विवाद शुरू हो गया है (फाइल फोटो)
बीजेपी और जेडीयू के बीच नया विवाद शुरू हो गया है (फाइल फोटो)

बीजेपी और जेडीयू के बीच राज्यपाल को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है. बीजेपी ने नीतीश सरकार के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है. बीजेपी का आरोप है कि बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को दौरे के लिए नीतीश सरकार हेलीकॉप्टर नहीं दे रही है. बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल के इस आरोप के बाद दोनों दलों के बीच सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. 

Advertisement

दरअसल इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई जब बिहार के राज्यपाल पश्चिम चंपारण के दौरे पर जाने वाले थे. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर दो दिनों के दौरे पर पश्चिम चंपारण गए हैं. रविवार की शाम वह सड़क मार्ग के जरिए वाल्मीकि नगर पहुंचे और वहां पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की. राज्यपाल ने पंचायती प्रतिनिधियों से सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ली और सीमा से सटे इलाके वाले ठाड़ी गांव का दौरा भी किया. राज्यपाल को पटना से बगहा तक की दूरी सड़क मार्ग से तय करनी पड़ी. इसी को लेकर संजय जयसवाल ने नीतीश सरकार के ऊपर गंभीर आरोप लगा दिए.  

नीतीश सरकार पर बीजेपी ने लगाए आरोप 

संजय जायसवाल ने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार राज्यपाल को बिहार के दौरे पर निकलने के दौरान सरकारी हेलिकॉप्टर मुहैया नहीं करा रही. जायसवाल ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार राज्यपाल को हेलिकॉप्टर इसलिए नहीं दे रही है क्योंकि वह दलित समाज से आते हैं.  

Advertisement

बीजेपी सांसद ने कहा कि मैं बिहार के नागरिक के नाते शर्मिंदा हूं कि नीतीश सरकार इतनी ज्यादा आतातायी हो गई है कि अनुसूचित जाति के महामहिम राज्यपाल अगर हेलिकॉप्टर में बैठ जाएंगे तो क्या हेलिकॉप्टर अपवित्र हो जाएगा? नीतीश कुमार कभी भी महामहिम राज्यपाल जी को हेलिकॉप्टर नहीं दे रहे हैं. जायसवाल के इस बयान के बाद बीजेपी की तरफ से सरकार पर हमला और तेज हो गया. मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर तानाशाही का आरोप लगाया. चौधरी ने कहा कि वक्त नीतीश कुमार का हिसाब करेगा, उनका अंत नजदीक है.  

जेडीयू ने बीजेपी को दिया ये जवाब 

बीजेपी की ओर से लगाए गए आरोपों पर जेडीयू ने भी पलटवार किया है. जेडीयू के सीनियर नेता और नीतीश सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी का कहना है कि बीजेपी हर मामले में सियासत करती है. विपक्ष में आने के बाद बीजेपी के पास मुद्दों की इतनी कमी हो गई है कि वह किसी भी मसले पर सियासत शुरू कर देती है. चौधरी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण राज्यपाल को उपलब्ध नहीं कराया जा सका. राज्यपाल के कई कार्यक्रम हेलिकॉप्टर दौरे से हुए हैं. 

बीजेपी-जेडीयू के बीच विवाद की नई वजह 

सरकार के मंत्री कह रहे हैं कि हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण कई दफे मुख्यमंत्री का कार्यक्रम भी रद्द हो चुका है. उन्होंने सवाल किया है कि क्या बीजेपी के लोग चाहते हैं गवर्नर की जान को जोखिम में डाला जाए? सच्चाई चाहे जो भी हो, बीजेपी और जेडीयू के बीच राज्यपाल को दौरे के लिए सरकारी हेलिकॉप्टर नहीं मिल पाना सियासी विवाद की नई वजह बन गया है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement