scorecardresearch
 

'पहले अपने अंदर के ब्राह्मण को मारें', ठाकुर विवाद पर बेटे के समर्थन में उतरे बाहुबली आनंद मोहन

बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन ने ठाकुर विवाद पर अपने बेटे चेतन आनंद का समर्थन करते हुए कहा कि जो लोग कहते हैं कि अपने अंदर के ठाकुर को मारने की जरूरत है, मैं उनसे कहूंगा कि वो अपने अंदर के ब्राह्मण को मारें.  

Advertisement
X
मनोज झा और आनंद मोहन (फाइल फोटो)
मनोज झा और आनंद मोहन (फाइल फोटो)

आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा के महिला आरक्षण बिल पर दिए गए भाषण पर बिहार में बवाल मचा हुआ है. मनोज झा ने अपने भाषण में कहा था कि हमें अंदर बैठे हुए ठाकुर को मारने की जरूरत है. इस पर आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने उन्हें घेर लिया. चेतन ने कहा कि समाजवाद के नाम पर किसी एक जाति को टारगेट करना दोगलापन है. वहीं अब बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन भी अपने बेटे के समर्थन में उतर आए हैं. आनंद मोहन ने कहा कि अगर वे मनोज झा के भाषण के दौरान राज्यसभा में होते तो वे जीभ खींचकर आसन की ओर उछाल देते. 

Advertisement

आनंद मोहन ने आरजेडी सांसद मनोज झा पर वार करते हुए कहा कि वे ऐसे शख्स हैं जो अपनी ही सरकार के खिलाफ बंदूक उठाकर लड़े हैं ताकि आपकी अस्मिता की रक्षा की जा सके. आगे उन्होंने कहा, "अगर मैं होता राज्यसभा में तो जीभ खींचकर आसन की ओर उछालकर फेंक देता... सभापति के पास". आनंद मोहन ने कहा कि ये अपमान नहीं चलेगा. ये बर्दाश्त नहीं होगा. हम जिंदा कौम के लोग हैं. 

उन्होंने कहा कि अगर आप इतने बड़े समाजवादी हैं तो झा क्यों लगाते हैं. जिस सरनेम की आप आलोचना करते हैं उसको तो आप छोड़कर आइए. 

बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन ने मनोज झा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो कहते हैं- अपने अंदर के ठाकुर को मारने की जरूरत है, मैं उनसे कहूंगा कि वो अपने अंदर के ब्राह्मण को मारें.

Advertisement

पहले अपने अंदर के ब्राह्मण को मारें: आनंद मोहन

आजतक के साथ बातचीत में आनंद मोहन ने कहा, "जब बहस महिला आरक्षण बिल पर चल रही थी तो फिर बीच में ठाकुर कैसे आ गया. जो लोग कहते हैं कि अपने अंदर के ठाकुर को मारो, वो विधानसभा में बैठा हुआ है, वो न्यायपालिका में बैठा हुआ है, वो संसद में बैठा हुआ है. उनसे मैं कहूंगा कि वो अपने अंदर के ब्राह्मण को मारें जो पूरे देश को संचालित करता है. ये उस मानसिकता को मारने की जरूरत है."

'...ये समाजवाद के नाम पर दोगलापन', RJD में 'ठाकुर बनाम ब्राह्मण', मनोज झा पर फायर बाहुबली आनंद मोहन के बेटे

चेतन आनंद ने क्या कहा था?

चेतन आनंद ने मनोज झा पर हमला करते हुए कहा, ''ठाकुर समाज सभी को साथ लेकर चलता है और समाजवाद के नाम पर किसी एक जाति को टारगेट करना दोगलापन है. ऐसे बयानों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'' 

विधायक चेतन आनंद ने कहा कि राज्यसभा में जब मनोज झा बोल रहे थे तो उन्होंने कविता के जरिए ठाकुर समाज को पूरी तरीके से विलेन के रूप में पेश किया. चेतन ने कहा कि मनोज झा के बयान से तेजस्वी यादव के राजद को A to Z की पार्टी बनाने के कदम को झटका लगा है. मनोज झा ब्राह्मण हैं इसीलिए उन्होंने ब्राह्मणों के खिलाफ किसी कविता का इस्तेमाल नहीं किया. हम लोग यह बर्दाश्त नहीं करेंगे. जिस समय मनोज झा राज्यसभा में यह टिप्पणी कर रहे थे, हम अगर उस समय सदन में होते तो वहीं धरने पर बैठ जाते और विरोध प्रदर्शन करते. यह दोगलापन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 

Advertisement

'पटक कर मुंह तोड़ देता...', ठाकुरों पर राजद सांसद मनोज झा के बयान पर भड़के बीजेपी विधायक

मनोज झा ने सुनाई थी ओम प्रकाश वाल्मीकि की कविता 

आरजेडी सांसद मनोज झा ने ओम प्रकाश वाल्मीकि की कविता को सुनाते हुए ठाकुरों का जिक्र किया था और अंदर के ठाकुर को मारने की अपील की थी. मनोज झा की इसी टिप्पणी को लेकर बाहुबली नेता आनंद मोहन समेत उनके विधायक बेटे चेतन आनंद ने मनोज झा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

आरजेडी ने किया मनोज झा का समर्थन

वहीं राष्ट्रीय जनता दल की ओर से मनोज झा के समर्थन में ट्वीट किया गया है. आरजेडी के ट्विटर अकाउंट से मनोज झा के भाषण की यूट्यूब लिंक को ट्वीट करते हुए लिखा, "राज्यसभा सांसद प्रो. डॉक्टर मनोज झा जी का विशेष सत्र के दौरान दिया गया दमदार शानदार और जानदार भाषण."

Live TV

Advertisement
Advertisement