scorecardresearch
 

'बहुत गर्मी है...', समान नागरिक संहिता पर सवाल टाल गए नीतीश कुमार

बिहार के सीएम नीतीश कुमार पत्रकारों द्वारा पूछे गए समान नागरिक संहिता पर सवाल को टाल गए. उन्होंने कहा कि बहुत गर्मी है. इसको लेकर बाद में बात करते हैं. बता दें कि विधि आयोग ने लोगों से यूसीसी को लेकर राय मांगी है.

Advertisement
X
बिहार के सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
बिहार के सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को समान नागरिक संहिता पर पत्रकारों के सवालों को टालते हुए कहा कि 'बहुत गर्मी है.' इन मामलों पर फिर कभी आराम से बात करते हैं. 

Advertisement

नीतीश कुमार बिहार के पहले उपमुख्यमंत्री अनुग्रह नारायण सिंह की जयंती के मौके पर आयोजित एक समारोह में शामिल होने के लिए आए हुए थे. इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे गणमान्य लोग चिलचिलाती धूप में एक मंडप के नीचे बैठे थे, जिसने पिछले कई दिनों से पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर भेज दिया था. 

आज बहुत गर्मी है, फिर बात करते हैं: CM 

समारोह के बाद बिहार के मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से मुलाकात की और उनका अभिवादन करते हुए कहा, "बहुत गर्मी है." जब नीतीश पत्रकारों के पास पहुंचे तो उन्होंने सीएम से पूछा कि विधि आयोग ने समान नागरिक संहिता को लेकर सुझाव मांगे हैं तो इस पर मुख्यमंत्री ने यह कहते हुए सवालों को टाल दिया कि कुछ समय बाद इन मामलों पर बात करते हैं. आज बहुत गर्मी है. इसके बाद उन्होंने मुस्कुराते हुए मीडियाकर्मियों से हाथ हिलाया और वहां से चले गए.  

Advertisement

 

यूपी-बिहार में गर्मी से 100 से ज्यादा मौतें 

उत्तर प्रदेश से बिहार तक भीषण गर्मी का कहर जारी है. दोनों राज्यों में हीट वेव मौत बनकर टूटी है. जहां यूपी के बलिया में पिछले 4 दिन में 57 लोगों ने दम तोड़ा है. तो वहीं बिहार में 24 घंटे में 44 लोगों की मौत हुई है. इनमें से पटना में अकेले 35 की जान गई है. यूपी में मौत की वजह का पता लगाने के लिए लखनऊ से स्वास्थ्य विभाग की एक टीम बलिया पहुंच गई है. इसी बीच देश के 5 राज्यों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है.  

 

Advertisement
Advertisement