scorecardresearch
 

Bihar News: बिहार में दारोगा की दबंगई, हाजीपुर में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के ड्राइवर को पीटा

हाजीपुर में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के ड्राइवर की दारोगा ने अपने लोगों के साथ मिलकर पिटाई कर दी. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोप है कि दारोगा ने अस्पताल में जाकर पीड़ित को धमकी भी दी है.

Advertisement
X
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (फाइल फोटो)
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (फाइल फोटो)

बिहार के हाजीपुर जिले में एक दारोगा ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय को बीच सड़क पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. दरअसल ये मामला रोड रेज का है, जिसमें वैशाली जिले में तैनात एक दारोगा ने अपने लोगों के साथ मंत्री जी के ड्राइवर को कूट दिया.  

Advertisement

ये पूरा मामला सोमवार देर रात का है, जब केंद्रीय राज्य मंत्री का ड्राइवर चंदन अपनी बाइक से सहदुल्लापुर अपने घर से जडुआ के लिए निकला था. जडुआ में सड़क पर जाम के दौरान चंदन और वैशाली जिले के महनार में तैनात दारोगा अरविंद कुमार सिंह की कहासुनी हो गई.  

दारोगा अरविंद कुमार अपने थाने से करीब 30 किलोमीटर दूर थे, लेकिन रौब और रुतबा साथ लेकर चल रहे थे. दारोगा ने हनक में आकर अपने गुर्गों को तुरंत मौके पर बुला लिया और चंदन की बीच सड़क पिटाई कर दी, जिसमें ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया. लहूलुहान चंदन को अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

कोई और होता तो मामला आया गया हो जाता, लेकिन पिटने वाला युवक स्थानीय BJP विधायक अवधेश सिंह का ड्राइवर निकला. इसके अलावा जब नित्यानंद राय हाजीपुर में होते हैं तो अवधेश सिंह का यही ड्राइवर उनकी गाड़ी चलाता है. आरोप है कि दबंग दारोगा ने अस्पताल में भर्ती इस ड्राइवर को आकर धमकाया और उसके खिलाफ ब्यान न देने की धमकी दी. 

Advertisement

वहीं मामला बढ़ता देखकर पुलिस के आलाधिकारियों ने हस्तक्षेप किया और वारदात के अगले दिन 12 दिसंबर को पिटाई खाने वाले इस ड्राइवर का बयान दर्ज किया. ड्राइवर ने महनार थाने में तैनात इस दबंग दारोगा समेत 5 गुर्गों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है. 

ड्राइवर चंदन ने बताया ने  जाम लगा हुआ था और अरविंद जी दारोगा थे 2 स्टार. वो बागा से आ रहे थे. हमने उन्हें बोला कि बाएं में चले जाइए, उन्होंने मेरी बुलेट के सामने आकर चाभी छीन ली. बाइक को बगल में लगवा दिए और अपने आदमी बुलाकर मुझे मारा है. मंत्री जी के घर के पास मारा है. हम मंत्री जी के साथ रहते हैं. उनकी गाड़ी चलाते हैं.  

वहीं इस घटना पर हाजीपुर से बीजेपी विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि  दारोगा जी हद को पार कर गए हैं. जिन दारोगा ने कल हमारे ड्राइवर के साथ मारपीट की है, उसको धमकी देने भी गए कि तुमने हमारे बारे में बयान क्यों दिया है. एसपी साहब से हमारी बात हुई है. हमने कहा है कि ये तो पराकाष्ठा को पार कर जाना है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement