
गांवों में कोरोना वैक्सीन को लेकर गलतफहमी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. गांवों में अब भी लोग वैक्सीन का विरोध कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला बिहार के खगड़िया जिले के एक गांव में भी आया, जहां ग्रामीणों ने पहले तो वैक्सीन लगाने का विरोध किया और जब अधिकारी उन्हें समझाने गए तो उनके साथ बदसलूकी करने लगे. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
मामला खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड के पचौत गांव का है, जहां गलतफहमी को लेकर ग्रामीणों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाने से मना कर दिया. इसके बाद जब अधिकारी समझाने गए तो महिलाएं उनसे बदसलूकी करने लगीं. महिलाओं ने अधिकारी के वाहन पर न केवल कीचड़ उड़ेली, बल्कि अधिकारी के गार्ड के साथ धक्का-मुक्की और रोड़ेबाजी भी कर दी. लिहाजा मेडिकल टीम को बिना वैक्सीन लगाए ही वापस आना पड़ा.
इन सबके बीच ग्रामीणों के विरोध का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो गया. इस मामले मे एक महिला सहित 5 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
'अगर वैक्सीन लगवाई तो मर जाएंगे', बिहार के इस गांव में टीकाकरण की अफवाहों से खौफ
बताया जा रहा है कि पिछले महीने 29 तारीख को एक मेडिकल टीम वैक्सीन लगाने पचौत गांव के पुनर्वास मुसहरी टोला गई थी, जंहा रीता देवी समेत कई महिलाओं ने ये कह कर वैक्सीन लगाने का विरोध कर दिया कि इससे शरीर को नुकसान होता है. मेडिकल टीम ने ग्रामीणों को लाख समझाया, लेकिन वो मानने को तैयार नहीं हुईं.
इसके बाद बेलदौर प्रखंड के बीडीओ, सीओ समेत कई अधिकारी ग्रामीणों को समझाने गांव पहुंचे. लेकिन महिलाओं ने अधिकारियों का भी विरोध कर दिया. उनके साथ गाली-गलौच करने लगीं. जिसके बाद रीता देवी समेत अज्ञात के खिलाफ बेलदौर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. काफी समझाने के बाद गांव में वैक्सीनेशन शुरू हो सका.
सीओ अमित कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि ग्रामीणों ने टीका लगाने से मना कर दिया है, जिसके बाद हम उन्हें समझाने और मोटिवेट करने पहुंचे थे. लेकिन वहां कुछ महिलाओं ने हमारी गाड़ी पर कीचड़ उड़ेल और गार्ड के धक्का-मुक्की करने लगीं. वहीं, बीडीओ शशिभूषण प्रसाद ने ग्रामीणों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है.