scorecardresearch
 

मोदी के पीएम उम्मीदवारी मामले में गडकरी ने धोखा किया: नीतीश

नीतीश कुमार ने पहली बार बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व पर झूठ बोलने, धोखा देने और विश्वासघात करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही बिहार में नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी को लेकर तब उनके ही डिप्टी मुख्यमंत्री रहे सुशील मोदी के तब के आचरण पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने पहली बार बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व पर झूठ बोलने, धोखा देने और विश्वासघात करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही बिहार में नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी को लेकर तब उनके ही डिप्टी मुख्यमंत्री रहे सुशील मोदी के तब के आचरण पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं.

Advertisement

पटना के दीदारगंज में अपनी आखिरी संकल्प रैली में नीतीश कुमार ने पहली बार ये खुलासा करने का दावा किया कि बीजेपी के तब के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतिन गडकरी ने दिल्ली में उनसे हुई मुलाकात में ये भरोसा दिलाया था कि मोदी किसी सूरत में बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नहीं होंगे.

यही नहीं नीतीश कुमार के मुताबिक सुशील मोदी ने अपनी पहल पर गडकरी से ये मीटिंग कराई थी, जिसमें उन्‍हें दिल्ली बुलाकर गडकरी के साथ हुई मीटिंग में ये भरोसा दिलाया था कि मोदी प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नहीं होगे. पर बाद में ये खबर भिजवा दी गई कि अब उन्हें रोकना मुश्किल है.

नीतीश कुमार ने खुलकर पहली बार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष पर विश्वासघात करने का आरोप लगाया है. नीतीश कुमार ने कहा कि ये भरोसा छोटे स्तर पर नहीं बल्कि खुद गडकरी ने दिया था. ये पहला मौका है जब बीजेपी के विश्वासघात के आरोपों से घिरे नीतीश कुमार ने पलटवार किया है.

Advertisement

नीतीश के मुताबिक 17 साल पहले अलटजी के वक्त ही तय हुआ था कि किसी विवादित व्यक्ति को आगे नहीं किया जाएगा, लेकिन वक्त आते ही बीजेपी ने खबर भिजवा दी कि अब रोकना मुश्किल है. ऐसे में बीजेपी ने विश्वासघात किया है. नीतीश कुमार ने मंच से रैली मे कहा कि हमें बुलाकर कहा गया आप चिंता मत कीजिए. ऐसा कभी नहीं होगा. आपने विश्वास दिलाया था कि विवादित व्यक्ति को सामने नहीं लाएंगे. ये छोटे स्तर पर तय नहीं हुआ था.

उधर, सुशील मोदी ने नीतीश कुमार के इन आरोपों का खंडन किया है. आजतक से बातचीत में सुशील मोदी ने कहा कि ये बात बिल्कुल निराधार है. बहरहाल जैसे जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, इन दोनों दलों के प्यार की कुछ और कहानियां भी उजागर होंगी. साफ है नीतीश कुमार जनता के बीच खुद को हर मामले में पाकसाफ बताना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement