scorecardresearch
 

जातीय समीकरण साधने के लिए बिहार में 2 डिप्टी सीएम? नीतीश कुमार ने कहा ये

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना पर कहा कि यह जनगणना सभी दलों की सहमति से हो रही है. केंद्र सरकार से तो हम लोग जाकर मिले ही थे लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. फिर हम लोगों ने फैसला लिया की राज्य में खुद से जातिगत जनगणना करवाई जाएगी.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा जोरों पर है.ऐसे में कैबिनेट में कुछ नए चेहरों को जगह देने से लेकर कुछ मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल के कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश ने दो उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों पर विराम लगा दिया है.

Advertisement

उन्होंने कहा है कि डिप्टी सीएम वाली बात सब फालतू है. ये सब बीजेपी वालों ने दो-दो उपमुख्यमंत्री बनाए थे. हम नहीं बनाने वाले. दो-दो डिप्टी सीएम बनाने का क्या मतलब है?

कैबिनेट विस्टर को लेकर नीतीश ने कहा कि मंत्रिमंडल से जिनके एक या दो मंत्री हटे हैं, उन्हें हताश होने की जरूरत नहीं है. उन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिल जाएगी. कांग्रेस के लिए भी एक मंत्रालय देखा जाएगा. 

जातिगत जनगणना पर क्या बोले नीतीश कुमार?

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जातिगत जनगणना सभी दलों की सहमति से हो रही है. केंद्र सरकार से तो हम लोग जाकर मिले ही थे लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. फिर हम लोगों ने फैसला लिया की राज्य में खुद से जातिगत जनगणना करवाई जाएगी.

उन्होंने कहा कि उपजाति की गिनती क्यों. सब अपना जाति बताते हैं. उपजाति कोई नहीं बताता. अपर कास्ट में चार जातियां हैं लेकिन सब अपनी-अपनी जाति बताते हैं. कोई उपजाति नहीं बताता. 

Advertisement

बता दें कि नीतीश कुमार ने अगस्त 2022 में बीजेपी से गठबंधन तोड़कर महागठबंधन में वापसी किया था. नीतीश सीएम और तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बने थे. 31 सदस्यीय मंत्रिमंडल का गठन किया गया था, जिसमें कांग्रेस कोटे से दो मंत्री बनाए गए थे. इसमें एक आफाक आलम कैबिनेट और दूसरे मुरारी प्रसाद गौतम राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली थी. आरजेडी कोटे से 16, जेडीयू से 11, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के पास एक और एक निर्दलीय विधायक मंत्री बने थे.

RJD के दो मंत्रियों का हो चुका है इस्तीफा

माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मकर संक्रांति के बाद अपने मंत्रिमंडल का विस्तार और फेरबदल कर 2024 के चुनाव के समीकरण साधने का दांव चल सकते हैं. सूत्रों की मानें तो कुछ नए चेहरों को कैबिनेट में जगह देने से लेकर कुछ मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल किया जा सकता है. आरजेडी कोटे के 16 मंत्रियों में से दो मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं, वो पद भी खाली है. इस तरह से आरजेडी कोटे से रिक्त सीटों को भर सकती है और जेडीयू अपने कोटे के कुछ मंत्री बना सकती है. ऐसे में कांग्रेस भी अपनी डिमांड रखना शुरू कर दिया है.

    Advertisement
    Advertisement