scorecardresearch
 

महिलाओं पर नीतीश मेहरबान: इंजीनियरिंग कॉलेज के बाद JDU में 33 फीसदी महिला आरक्षण

नीतीश कुमार बिहार की महिला वोटरों को अपने साथ मजबूती से साधकर रखना चाहते हैं. ऐसे में वो एक के बाद एक कदम उठा रहे हैं, जिससे महिलाओं की बीच उनकी लोकप्रियता बनी रहे. बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेज में लड़कियों को आरक्षण की व्यवस्था किए जाने के बाद अब जेडीयू के प्रदेश संगठन में 33 फीसदी महिलाओं को जगह दी गई.

Advertisement
X
जेडीयू संगठन में 33 फीसदी महिलाएं
जेडीयू संगठन में 33 फीसदी महिलाएं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जेडीयू के संगठन में 33 फीसदी महिलाएं शामिल
  • नीतीश ने हाल ही में लड़कियों के लिए आरक्षण दिया
  • नीतीश का सबसे बड़ा वोटबैंक महिला वोटर है

बिहार की सियासत में पिछले डेढ़ दशक से नीतीश कुमार अगर सत्ता की धुरी बनाए हुए हैं, तो उसमें राज्य की महिलाओं का अहम रोल है. यही वजह है कि नीतीश बिहार की महिला वोटरों को अपने साथ मजबूती से साधकर रखना चाहते हैं. ऐसे में वो एक के बाद एक कदम उठा रहे हैं, जिससे महिलाओं की बीच उनकी लोकप्रियता बनी रहे. बिहार के इंजिनियरिंग कॉलेज में लड़कियों को आरक्षण की व्यवस्था किए जाने के बाद अब जेडीयू के प्रदेश संगठन में 33 फीसदी महिलाओं को जगह दी गई.

Advertisement

जेडीयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने नई प्रदेश समिति की सूची जारी करते हुए कहा कि नई प्रदेश कमेटी में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है. पार्टी संगठन में 33 फीसदी हिस्सेदारी महिलाओं को दी गई है. उन्होंने कहा कि देश में जेडीयू एकमात्र ऐसी पार्टी है जो पार्टी संगठन में महिलाओं को 33 फीसदी हिस्सेदारी दी है. 

उमेश कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू ने महिलाओं को संगठन में एक तिहाई हिस्सेदारी दी है, क्योंकि नीतीश कुमार हमेशा से महिलाओं के अधिकार की बात करते हैं. कुशवाहा ने कहा कि हमने और हमारे संगठन ने नीतीश कुमार की इन बातों को पूरा करके दिखाया है. बिहार चुनाव के बाद से ही संगठन में भारी फेरदबल के कयास लगाए जा रहे थे.  

जेडीयू प्रदेश संगठन की नई कमेटी में 29 उपाध्यक्ष, 60 महासचिव, 114 सचिव, एक कोषाध्यक्ष और 7 प्रवक्ता शामिल किए गए हैं. जेडीयू की नई टीम में  उपेंद्र कुशवाहा के साथ आए कई चेहरों को संगठन में अहम जिम्मेदारी मिली है. पार्टी में उपाध्यक्ष पद पर जिन बड़े चेहरों को जगह मिली है उनमें पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, पूर्व मंत्री अजीत चौधरी, पूर्व मंत्री बीमा भारती, डॉ. रंजू गीता, ललन पासवान, रणविजय सिंह जैसे नाम शामिल हैं.

Advertisement

बता दें बिहार की नीतीश सरकार ने पिछले दिनों प्रदेश के मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में लड़कियों के लिए 33 फीसदी आरक्षण दिया था. देश में बिहार पहला राज्य है,  जहां, कॉलेज में महिला आरक्षण की व्यवस्था है. बिहार में 2035 इंजीनियरिंग सीटें हैं और 1330 मेडिकल व बीडीएस सीटें हैं. राज्य सरकार 11 मेडिकल और 38 इंजीनियरिंग कॉलेज संचालित करती है. 

नीतीश सरकार ने इससे पहले 2006 में लड़कियों के लिए प्राइमरी स्कूलों में 50 फीसदी और सेकंडरी स्कूल्स में 35 फीसदी सीटें आरक्षित की थीं. इसके अलावा राज्य सरकार पुलिस की नौकरियों में 35 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित कर चुकी है और अन्य सरकारी नौकरियों में भी 33 फीसदी महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. 

लड़कियों को उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार लड़कियों को स्नातक की परीक्षा पास करने के बाद 50 हजार रुपये का कैश इंसेटिव देती है. इसके अलावा महिला-केंद्रित योजनाएं जैसे कि लड़कियों के लिए साइकिल और स्कूल यूनिफॉर्म बहुत प्रचलित हैं जिस अब लड़कों के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement