scorecardresearch
 

बिहार: शाम 4 बजे विधायक दल की बैठक, अगले CM के नाम पर सस्पेंस, साथ आ सकते हैं लालू-नीतीश

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बिहार की राजनीति भी करवट लेने लगी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद आज शाम 4 बजे पटना में विधायक दल की बैठक होगी. अगले मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस अब तक कायम है.

Advertisement
X
Nitish Kumar
Nitish Kumar

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बिहार की राजनीति भी करवट लेने लगी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद आज शाम 4 बजे पटना में विधायक दल की बैठक होगी. अगले मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस अब तक कायम है. खबर है कि नीतीश के अलावा विजेंद्र यादव, विजय चौधरी और अली अनवर के नाम की चर्चा हो रही है. जेडीयू की ओर से नाम तय होने के बाद आरजेडी और कांग्रेस सरकार बनाने के लिए उन्हें समर्थन दे सकती है.

Advertisement

पार्टी अध्यक्ष शरद यादव ने नीतीश कुमार के फैसले को त्याग बताया है और साफ कर दिया है कि सेक्युलर गठबंधन बनाने के लिए वह राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) जैसी धुर विरोधी पार्टी से भी तालमेल बना सकती है.

शरद ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की पार्टी से पुराने मतभेद भुलाने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला रविवार को किया जाएगा.

जेडीयू अध्यक्ष ने शनिवार को कहा, 'हम कल (रविवार) को ऐसा फैसला लेंगे जिससे देश चकित रह जाएगा. हम देश को बचाएंगे.' हालांकि आरजेडी ने कहा है कि अभी तक उन्हें जेडीयू की तरफ से कोई ठोस प्रस्ताव नहीं मिला है, लेकिन बदलते हालात पर उनकी नजर है. हालांकि, आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में लालू यादव ने साफ कर दिया कि अभी तक गठबंधन को लेकर उनकी शरद यादव या नीतीश कुमार से कोई बात नहीं हुई. लेकिन अगर सब कुछ ठीक रहा तो बिहार में आरजेडी के समर्थन वाली जेडीयू सरकार बनने की प्रबल संभावना है.

Advertisement

हालांकि बीजेपी और रामविलास पासवान जेडीयू और आरजेडी पर तंज कर रहे हैं. बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने नीतीश और लालू पर लोकतंत्र का अपमान करने का आरोप लगाते हुए बिहार में भी बीजेपी की सरकार बनाने की बात कही.

 

 

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में जेडीयू की शर्मनाक हार के बाद सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्यपाल डीवाई पाटिल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. हालांकि उन्होंने विधानसभा भंग करने की सिफारिश नहीं की थी. जेडीयू को लोकसभा चुनाव में सिर्फ दो सीटें मिली हैं.

इस्तीफे के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'मैं बिहार में अपनी पार्टी के चुनाव अभियान का नेतृत्व कर रहा था. परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं होने के कारण इसकी नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.'

Advertisement
Advertisement