scorecardresearch
 

PM मोदी पर नीतीश का तंज, 'बिहार के DNA को तुम क्या जानो जुमला बाबू'

प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार के बीच चल रहा डीएनए विवाद अब चुनावी प्रचार का हिस्सा बन गया है. नीतीश कुमार के चुनावी प्रचार के एक ऐसे ही रेडियो विज्ञापन में मोदी पर तंज कसते हुए कहा गया, 'बिहार के डीएनए को तुम क्या जानो जुमला बाबू'.

Advertisement
X
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार के बीच चल रहा डीएनए विवाद अब चुनावी प्रचार का हिस्सा बन गया है. नीतीश कुमार के चुनावी प्रचार के एक ऐसे ही रेडियो विज्ञापन में मोदी पर तंज कसते हुए कहा गया, 'बिहार के डीएनए को तुम क्या जानो जुमला बाबू'.

Advertisement

नीतीश कुमार रेडियो और एफएम के अपने नए कैंपेन में डीएनए के बयान पर न सिर्फ सियासी तौर पर मोदी को घेरने में लगे हैं बल्कि फिल्मी  डायलॉग में डीएनए की तुकबंदी कर इसे धारदार बनाकर जनता के सामने पेश कर रहे हैं. फिल्म 'ओम शांति ओम' के मशहूर डायलॉग 'एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो..' को बदलकर मोदी पर तंज किया जा रहा है.

नीतीश कुमार का ये विज्ञापन राज्य के सभी एफएम चैनलों पर चल रहा है. अपनी इस ऑडियो कैंपेन में नीतीश कुमार आर्यभट्ट, राजेन्द्र प्रसाद और रामधारी सिंह दिनकर की चर्चा करते हुए कहते उनके डीएनए से खुद को जोड़ते हैं जबकि मोदी को जुमला बाबू कहकर संबोधित किया जाता है. याद रहे कि कुछ दिनों पहले बीजेपी अध्यक्ष ने पीएम मोदी के 'अच्छे दिन आने वाले हैं' को चुनावी जुमला बताया था.

Advertisement

नीतीश कुमार ने अपने इस रेड़ियों ऐड कैंपेन को मोदी को दूसरी परिवर्तन रैली के ठीक एक दिन पहले लॉन्च किया है, ताकि मोदी के बिहार यात्रा के पहले इसकी चर्चा जोरों पर हो जाए. हालांकि बीजेपी ने पहले से रेडियो पर अपना ऐड कैंपन चला रखा है लेकिन नीतीश बिल्कुल नए अंदाज में रेडियों पर मोदी पर हमला करते हैं जो सीधे-सीधे बीजेपी को चुभ सकता है.

Advertisement
Advertisement