बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले 9 दिनों से बीमार हैं. वहीं नीतीश कुमार की खराब सेहत पर सियासत भी शुरू हो गई है. दरअसल, मुख्य विपक्षी पार्टी RJD नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री की सेहत का हाल बताने के लिए मेडिकल बुलेटिन जारी करने की मांग की है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर यह मांग की है.
बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी विगत 7 दिनों से अस्वस्थ है। सभी कार्यक्रम रद्द है। हम माँग करते है कि मुख्यमंत्री जी के स्वास्थ्य और बीमारी संबंधी बुलेटिन जारी कर प्रदेश की जनता को संबंधित जानकारी से अवगत कराया जाए।
मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की मंगलकामना करता हूँ।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 8, 2018
वहीं तेजस्वी यादव के ट्वीट पर जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने जवाबी हमला बोला है. उन्होंने कहा, ''तेजस्वी जी, आपने अपने पिता की मेडिकल बुलेटिन खुद जारी की थी लेकिन इसके बावजूद जमानत नहीं मिली. बीमारी का बहाना बनाने पर तो स्कूल के बच्चे भी पकड़े जाते हैं.''
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते 31 अगस्त से ही वायरल फीवर से ग्रसित हैं. चेन्नई में एम करुणानिधि की शोकसभा में शामिल होकर पटना लौटे नीतीश को तेज बुखार आया था. उसके बाद से ही वे डॉक्टरों की सलाह पर आराम कर रहे हैं.
इस दौरान ना तो कैबिनेट की मीटिंग हुई और ना ही वह 5 सितंबर को शिक्षक दिवस समारोह जैसे अहम कार्यक्रम में भी शामिल हो सके. बिहार के सीएम के अन्य कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेहत में थोड़ी सुधार हो रही है. सूत्रों के मुताबिक उन्होंने शनिवार को जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह समेत कुछ नेताओं से मुलाकात की. वहीं रविवार को कुछ महत्वपूर्ण सरकारी फाइलों को भी निपटाया.