बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि मैट्रिक (10 वीं) की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास करने वाले सवर्ण छात्रों को 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
बिहार विधानसभा परिसर में उन्होंने कहा, 'सरकार सवर्ण आयोग द्वारा दिए गए प्रतिवेदन की अनुशंसा के बाद राज्य की उच्च जातियों के परिवार से आने वाले छात्र जिनकी पारिवारिक आय 1.50 लाख रुपये से कम है और मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त की है, वैसे छात्रों को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.'
उन्होंने कहा कि उच्च जातियों के एक से दस वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति भी दी जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि तेली जाति को अब अत्यंत पिछड़े वर्गों की सूची में शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि पिछड़े वर्गों की सूची में शामिल तमोली (चौरसिया) और बढ़ई जाति को भी अब अत्यंत पिछड़े वर्गों की सूची में शामिल किया गया है.
- इनपुट IANS