बिहार के पूर्णिया जिले में लाउडस्पीकर बजाने से उपजे विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है, जबकि एक अन्य घायल हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, वहीं आरोपी फरार बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार यह घटना जिले के कसबा थाना क्षेत्र की है. बुधवार को सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान टीकापुर गांव में दो युवकों के बीच विवाद हो गया. इसमें राजा नाम के युवक ने सोनू को लाउडस्पीकर बंद करने को कहा, लेकिन सोनू इसके लिए तैयार नहीं हुआ.
इसी क्रम में विवाद होने पर सोनू ने राजा के सिर पर पत्थर से वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. उधर, भतीजे के घायल होने के बाद जब राजा के चाचा वहां पहुंचे तो सोनू ने उन पर भी पत्थर से वार कर दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर संबंधित थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.