scorecardresearch
 

भतीजे ने लाउडस्‍पीकर बजाना बंद नहीं किया तो चाचा की कर दी हत्‍या

बिहार के पूर्णिया जिले में लाउडस्‍पीकर बजाने से उपजे विवाद में एक व्‍यक्ति की हत्‍या कर दी गई है, जबकि एक अन्‍य घायल हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, वहीं आरोपी फरार बताया जा रहा है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

बिहार के पूर्णिया जिले में लाउडस्‍पीकर बजाने से उपजे विवाद में एक व्‍यक्ति की हत्‍या कर दी गई है, जबकि एक अन्‍य घायल हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, वहीं आरोपी फरार बताया जा रहा है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार यह घटना जिले के कसबा थाना क्षेत्र की है. बुधवार को सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान टीकापुर गांव में दो युवकों के बीच विवाद हो गया. इसमें राजा नाम के युवक ने सोनू को लाउडस्पीकर बंद करने को कहा, लेकिन सोनू इसके लिए तैयार नहीं हुआ.

इसी क्रम में विवाद होने पर सोनू ने राजा के सिर पर पत्थर से वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. उधर, भतीजे के घायल होने के बाद जब राजा के चाचा वहां पहुंचे तो सोनू ने उन पर भी पत्थर से वार कर दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर संबंधित थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement