scorecardresearch
 

आजतक सी-वोटर का सर्वे- अगर आज बिहार में हों चुनाव तो सत्ता के करीब पहुंचेंगे लालू

बीजेपी से अलग होकर नीतीश की पहली जीत, नीतीश कुमार ने बुधवार को विश्वासमत जीत लिया. 24 के मुकाबले 126 वोटों से नीतीश कुमार की जीत हुई. बीजेपी का साथ छूटा लेकिन कांग्रेस, एलजेपी, सीपीआई और निर्दलीय सब नीतीश के साथ आ गए. लेकिन क्या ये जीत अगले चुनाव में नीतीश की नैया पार लगा पाएगी?

Advertisement
X
लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव

बीजेपी से अलग होकर नीतीश की पहली जीत, नीतीश कुमार ने बुधवार को विश्वासमत जीत लिया. 24 के मुकाबले 126 वोटों से नीतीश कुमार की जीत हुई. बीजेपी का साथ छूटा लेकिन कांग्रेस, एलजेपी, सीपीआई और निर्दलीय सब नीतीश के साथ आ गए. लेकिन क्या ये जीत अगले चुनाव में नीतीश की नैया पार लगा पाएगी? क्या नीतीश पर भारी पड़ेंगे लालू? बीजेपी का क्या होगा?

Advertisement

इन्हीं सब सवालों के जवाब तलाशे गए हैं आजतक सी वोटर सर्वे में. इस सर्वे में लोगों से इसी मुद्दे पर कई सवाल किए गए. मसलन क्‍या जेडीयू ने सही किया? अभी चुनाव हुए तो किसकी जीत होगी इत्‍यादि. इस सर्वे में सबसे महत्‍वपूर्ण बात जो सामने आई वो यह थी कि अगर आज राज्‍य में विधानसभा चुनाव हो जाएं तो एक बार फिर लालू यादव की पार्टी आरजेडी सत्ता में लौट सकती है. पेश है सर्वे के मुख्‍य अंश...

1. क्या जेडीयू ने बीजेपी से नाता तोड़कर ठीक किया?
हां- 29%
नहीं- 66%
कह नहीं सकते- 5 %

2. क्या नीतीश को एनडीए और यूपीए दोनों से दूर रहना चाहिए?
हां- 31%
नहीं- 58%
कह नहीं सकते- 11%

3. क्या अब नीतीश को नया जनादेश लेना चाहिए?
हां- 63%
नहीं- 33%
कह नहीं सकते- 4%

4. नीतीश और नरेंद्र मोदी में अच्छा पीएम कौन साबित होगा?
नीतीश- 24%
मोदी- 63%
दोनों ठीक- 2%
दोनों नहीं- 11%

Advertisement

5. लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ हों तो वोट किसको देंगे?
विधानसभा में जेडीयू और लोकसभा में बीजेपी- 15%
विधानसभा में बीजेपी और लोकसभा में जेडीयू- 12%
लोकसभा और विधानसभा दोनों में जेडीयू- 20%
लोकसभा और विधानसभा दोनों में बीजेपी- 44%
किसी और पार्टी को वोट देंगे- 9%

6. अगर लोकसभा के चुनाव आज हो जाएं तो वोटों का प्रतिशत क्या होगा?
जेडीयू- 14 % (-10)
बीजेपी- 24 % (+10)
आरजेडी- 22% (+3)
एलजेपी- 6 %(-1)
कांग्रेस- 14 % (+ 4)
अन्य- 20 % (-6)

7. अगर लोकसभा के चुनाव आज हो जाएं तो किसे कितनी सीटें मिलेंगी?
जेडीयू- 7 (-13)
बीजेपी- 16 (+4)
आरजेडी- 11 (+7)
एलजेपी- 2 (+2)
कांग्रेस- 2 (+ - 0)
अन्य- 2( + - 0)

8. अगर विधानसभा के चुनाव आज हो जाएं तो वोटों का प्रतिशत क्या होगा?
जेडीयू- 21% (-2)
बीजेपी- 20% (+4)
आरजेडी- 23% (+4)
एलजेपी- 5% (-2)
कांग्रेस- 9% (+1)
अन्य- 22% (-5)

9. अगर विधानसभा के चुनाव आज हो जाएं तो किसे कितनी सीटें मिलेंगी?
जेडीयू- 73 (-42)
बीजेपी- 52 (-39)
आरजेडी- 96 (+74)
एलजेपी- 12 (+9)
कांग्रेस- 4 (+ - 0)
अन्य- 6 ( - 2)

Advertisement
Advertisement