scorecardresearch
 

गिरफ्तारी पर पप्पू यादव बोले- 'नीतीश कोरोना संक्रमित कर मुझे मरवाना चाहते हैं', RJD कार्यकर्ता सड़क पर उतरे

बिहार में कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन लागू है. इस संकट के बीच पूर्व सांसद पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है, उनपर लॉकडाउन के उल्लंघन का आरोप है. अब बिहार के कई नेताओं ने इस मसले पर राज्य सरकार को घेरा है...

Advertisement
X
पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर बिहार में रार (फोटो: India Today)
पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर बिहार में रार (फोटो: India Today)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर घिरी नीतीश सरकार
  • राजद समेत कई पार्टी के नेताओं ने घेरा
  • पप्पू यादव ने भी ट्वीट कर नीतीश को घेरा

बिहार में कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच राजनीतिक घमासान जारी है. मंगलवार को जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि पप्पू यादव ने कोरोना काल में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया है. लेकिन बीते दिनों में पप्पू यादव और राज्य सरकार के बीच तनातनी बढ़ी है, ऐसे में अब गिरफ्तारी होने पर राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. 

Advertisement

गिरफ्तारी के बाद पप्पू यादव ने भी ट्वीट किया है और राज्य सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि नीतीश जी, प्रणाम. धैर्य की परीक्षा न लें. अन्यथा जनता अपने हाथों में व्यवस्था लेगी,तो आपका प्रशासन सारा लॉकडाउन प्रोटोकॉल भूल जाएगा. मेरा एक माह पहले ऑपेरशन हुआ है, तब भी अपना जीवन दांव पर लगा जिंदगियां बचा रहे हैं. अभी मेरा टेस्ट हुआ,कोरोना निगेटिव आया. आप पॉजिटिव कर मारना चाहते हैं. 
 

इस ट्वीट के बाद पप्पू यादव ने एक और ट्वीट किया. इस बार उन्होंने लिखा, सरकारों को कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी करनी चाहिए तो पप्पू यादव से लड़ रहे हैं. पूरे बिहार में मामला खोज रहे हैं, कैसे फंसाकर अपनी नाकामी छुपाएं.

पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में बिहार और देश के कई बड़े नेताओं ने अपना बयान जारी किया है और राज्य की नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. सिर्फ नीतीश सरकार के विरोधी ही नहीं बल्कि उनके साथी भी इस मसले पर पप्पू यादव का समर्थन करते हुए नज़र आ रहे हैं.

पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर किसने क्या कहा...
बिहार सरकार में मंत्री रहे और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने इस मसले पर राज्य सरकार को घेरा. तेज प्रताप ने ट्वीट किया कि यहां पर चोरी करने वाले को गिरफ्तार किया जाता है, जबकि सीएम आवास में इफ्तारी होती है. 

Advertisement

क्लिक करें: गिरफ्तारी पर बोले पप्पू यादवः कोरोना काल में जिंदगियां बचाना अपराध है तो मैं अपराधी हूं

बिहार के ही कीर्ति आज़ाद ने भी पप्पू यादव पर एक्शन लिए जाने का विरोध किया. कीर्ति आज़ाद ने ट्वीट में लिखा कि पप्पू यादव डबल इंजन सरकार की पोल खोल रहे हैं, इसलिए उनपर ऐसा एक्शन लिया जा रहा है. 

सिर्फ विरोधी ही नहीं, बल्कि बिहार की एनडीए सरकार में साझेदार भी इस गिरफ्तारी पर सवाल खड़े कर रहे हैं. हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर पप्पू यादव की गिरफ्तारी का विरोध किया है. जीतन राम मांझी ने लिखा है कि अगर कोई जनप्रतिनिधि दिन रात लोगों की सेवा करे, फिर भी उसे गिरफ्तार किया जाए तो मानवता के विरोध में उठाया गया कदम है. 

एक्शन के विरोध में पप्पू यादव के समर्थकों का प्रदर्शन


नीतीश सरकार में मंत्री मुकेश सहनी ने इस मसले पर कहा है कि जनप्रतिनिधि को कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए लोगों की सेवा करनी चाहिए. इस वक्त सेवा में लगे पप्पू यादव को गिरफ्तार करना असंवेदनशील है. 

क्लिक करें: अब गांव बने कोरोना का एपिसेंटर, न स्वास्थ्य सुविधाएं, न सिस्टम को सुध..कैसे संभलेंगे हालात?

पप्पू यादव के समर्थन में राजद का प्रदर्शन, रुडी की गिरफ्तारी की मांग
सिर्फ ट्विटर पर बयानों में ही नहीं बल्कि ज़मीन पर भी पप्पू यादव के समर्थन में माहौल बन गया है. बिहार में राजद के कार्यकर्ताओं ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी का विरोध किया और प्रदर्शन किया, साथ ही मांग करते हुए कहा कि गिरफ्तारी तो राजीव प्रताप रूडी की होनी चाहिए, लेकिन जो पप्पू यादव लोगों की मदद कर रहे हैं उनपर ही एक्शन लिया गया है.

Advertisement

इतना ही नहीं, राजीव प्रताप रूडी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज राजद नेता केदार प्रसाद यादव ने मुंडन करवाया और कहा कि जब तक राजीव प्रताप रूडी पर देशद्रोह का मुकदमा नहीं चलेगा, तबतक आंदोलन जारी रहेगा.

गौरतलब है कि बीते दिनों पप्पू यादव ने बिहार में बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. राजीव प्रताप रूडी की बेकार पड़ी कुछ एम्बुलेंस को लेकर पप्पू यादव ने आवाज़ उठाई तो राजनीति गरमा गई. पप्पू यादव पर लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर केस भी दर्ज हुआ, लेकिन अब मंगलवार को उन्हें गिरफ्तार ही कर लिया गया. 

 

  • क्या पप्पू यादव की गिरफ्तारी नीतीश सरकार की बदले की कार्रवाई है?

Advertisement
Advertisement