देश के अन्य राज्यों की तरह कोरोना संकट से जूझ रहे बिहार के पूर्वी चंपारण में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए हैं. पूर्वी चंपारण के बगहा एरिया में एसएसबी और एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में नक्सलियों को मार गिराया गया है.
सशस्त्र सीमा बल (SSB) के आईजी ने मुठभेड़ के बाद में कहा कि इस ऑपरेशन में एक इंस्पेक्टर घायल हुआ है. ऑपरेशन के दौरान इंस्पेक्टर के हाथ में गोली लगी है. उन्होंने कहा कि मारे गए नक्सलियों के पास से हथियार बरामद किए गए हैं. क्षेत्र में अन्य नक्सलियों की तलाश की जा रही है.
Bihar: Four Naxals were killed in a joint operation by Sashastra Seema Bal (SSB) & STF in Bagaha area of Paschim Champaran. SSB IG says, "An inspector has received a bullet injury on his hand during the operation. Weapons recovered & further search for other Naxals underway." pic.twitter.com/9sFmprZY2I
— ANI (@ANI) July 10, 2020
इसे भी पढ़ें --- गढ़चिरौली: नक्सल फंडिंग मॉड्यूल का भंडाफोड़, 2.20 करोड़ रुपए जब्त
इससे पहले पिछले हफ्ते महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में भी पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था. यह एनकाउंटर एटापल्ली तहसील के एक जंगली इलाके में हुआ था.
इसे भी पढ़ें --- महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
गढ़चिरौली में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन के तहत सी-60 कमांडो का एक दस्ता हेडरी उप विभाग के अंतर्गत आने वाले गट्टा क्षेत्र के एलदड़मी जंगल परिसर में गश्ती पर निकला था लेकिन इस बीच घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पुलिस जवानों पर फायरिंग कर दी. इस दौरान एक नक्सली मारा गया.