scorecardresearch
 

मुंगेर LJP जिलाध्यक्ष ने कहा NDA अटूट तो चिराग पासवान हुए नाराज, पद से हटाया

चिराग पासवान की सीएम नीतीश कुमार के साथ नाराजगी सीट शेयरिंग के मुद्दे को लेकर है. चिराग चाहते हैं कि NDA में उनकी पार्टी को 42 सीटें लड़ने को मिलनी चाहिए, लेकिन नीतीश कुमार उनकी पार्टी को 25 से 30 सीट पर ही निपटाना चाहते हैं.

Advertisement
X
फोटो- चिराग पासवान के ट्विटर अकाउंट से
फोटो- चिराग पासवान के ट्विटर अकाउंट से

Advertisement

  • NDA गठबंधन में असहज नजर आ रहे हैं चिराग पासवान
  • हाल ही में कहा था कि बदल रहा है गठबंधन का स्वरूप

बिहार NDA में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान इन दिनों NDA गठबंधन में असहज नजर आ रहे हैं. इसी की एक तस्वीर बुधवार को देखने को मिली जब अपनी ही पार्टी के मुंगेर जिला अध्यक्ष राघवेंद्र भारती को चिराग पासवान ने पद से हटा दिया.

मुंगेर के LJP जिला अध्यक्ष राघवेंद्र भारती की गलती बस इतनी थी कि उन्होंने मीडिया में एक बयान दिया था जहां पर उन्होंने कहा था कि बिहार में NDA अटूट है. राघवेंद्र भारती के NDA को अटूट बताने वाले बयान से चिराग पासवान इतने नाराज हो गए कि उन्हें उनके पद से हटा दिया.

Advertisement

इस बाबत लोक जनशक्ति पार्टी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर के बयान दिया “जिला अध्यक्ष राघवेंद्र भारती को पार्टी के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने और राष्ट्रीय नेतृत्व के अनुशासन का उल्लंघन करने के कारण अगले आदेश तक उनको उनके पद से कार्यमुक्त किया जाता है.”

इस प्रेस रिलीज में कहा गया कि राघवेंद्र भारती का NDA को अटूट बताने वाला बयान, पार्टी के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के विपरीत है क्योंकि गठबंधन पर पार्टी ने तय किया है कि किसी भी तरह की अंतिम मुहर या फैसला लेने का अधिकार केवल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को है.

आत्महत्या के ख्याल आते थे इसलिए दोस्त मेरे बगल में सोते थे: मनोज वाजपेयी

बता दें कि चिराग पासवान इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर काफी नाराज हैं और उन्होंने कुछ दिन पहले अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कहा था कि गठबंधन का स्वरूप बदल रहा है और उनके पार्टी के कार्यकर्ता बिहार चुनाव में किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहें.

चिराग पासवान की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ नाराजगी सीट शेयरिंग के मुद्दे को लेकर है. चिराग पासवान चाहते हैं कि NDA में उनकी पार्टी को 42 सीटें लड़ने को मिलनी चाहिए, लेकिन नीतीश कुमार उनकी पार्टी को 25 से 30 सीट पर ही निपटाना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement