बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया. दरअसल, जक्कनपुर एरिया में मीठापुर बस स्टैंड के पास एक स्कूली बस गड्ढे में पलट गई. इस हादसे के दौरान बस में पांच बच्चे सवार थे.
बस के गड्ढे में पलटने के दौरान बच्चों को बचाने की कोशिश शुरू की गई. क्रेन की मदद से बस को भी बाहर निकाल लिया गया. बस में सवार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
Bihar: 5 school children were rescued safely today in Patna with the help of a crane, after their bus rolled off the edge of the road, near Mithapur Bus Stand. The bus driver had allegedly stopped the bus near the road's edge before he went to urinate. when the incident happened. pic.twitter.com/5KG0iTGYXk
— ANI (@ANI) November 14, 2019
साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस को गड्ढे के किनारे पार्क करके ड्राइवर पेशाब करने गया था. तभी बस अचानक गड्ढे में लुढ़क गई.
हाल के हादसे
पिछले महीने 10 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में गुरुवार को सड़क हादसा हो गया. जब रोडवेज बस और स्कूल बस में टक्कर हो गई. इस हादसे में कई बच्चे घायल हो गए. घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसी तरह अगस्त में उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में एक स्कूल बस के खाई में गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई वहीं कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
इसी तरह अगस्त में ही कर्नाटक के मंगलुरु में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. स्कूली बच्चों के एक बस पर पेड़ गिर गया. जिस वक्त बस पर पेड़ गिरा, 17 बच्चे मौजूद थे, लेकिन सभी सुरक्षित रहे.